लखन पटेल सहित तीन युवक गिरफ्तार। जाने क्या है पूरा मामला।
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
लखन पटेल सहित तीन युवक गिरफ्तार। जाने क्या है पूरा मामला।
थाना दमोह देहात पुलिस को मिली सफलता 8 लाख रुपये की लूट करने वाले आरोपियों को किया गया गिरफ्तार दिनांक 19.09.2023 की रात्रि करीब 11:00 बजे अज्ञात तीन लड़को के द्वारा ग्राम आंखखेड़ा के आगे हटा दमोह रोड पर दमोह के एक व्यापारी राजकुमार नागदेव सिंधी पिता गोपीचंद नागदेव सिंधी उम्र 42 वर्ष निवासी सिविल वार्ड 10 सिंधीकेंप दमोह के साथ डंडा से मारपीट कर राजा सिंधी के काले रंग के बैग में रखी हिसाब किताब की डायरी एवं लगभग 800000 / – रुपये की लूट की गई थी।
पीड़ित राजकुमार नागदेव सिंधी की रिपोर्ट पर थाना दमोह देहात में अपराध क्रमांक 603/2023 धारा 394 भा.द.वि. का अपराध अज्ञात तीन आरोपियों के विरुद्ध पंजीबद्ध किया गया था। इसके बाद विवेचना में लिया गया । विवेचना के दौरान कार्यवाही उक्त प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय दमोह एवं अति , पुलिस अधीक्षक महोदय दमोह के द्वारा अज्ञात आरोपियों की धरपकड़ हेतु दिशा – निर्देश दिए गए एवं नगर पुलिस अधीक्षक दमोह अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में थाना दमोह देहात सहित शहर के पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों की टीम गठित की गयी । उक्त निर्देशन एवं मार्गदर्शन में विश्वसनीय मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी सहयोग से दिनांक 27.09.2023 को उपरोक्त घटना कारित करने वाले 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे अपराध में लूटे गये 7,10000 / – रुपये , घटना में प्रयुक्त डंडा , .02 मोबाइल एवं पीड़ित का रुपये बाला बैग बरामद किया गया है । आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा । गिरफ्तार आरोपियों का नाम जब्त मशरुका 1. अखलेश पिता छोटेलाल कुर्मी उम्र 24 साल निवासी ग्राम बकायन थाना बटियागढ़ 2. लखन पिता रामेश्वर काछी ( पटैल ) उम्र 22 साल निवासी ग्राम बकायन थाना बटियागढ़ 3. प्रवीण उर्फ उमेश पिता गोली प्रसाद कुर्मी ( पटैल ) उम्र 25 साल नि नरसिंहगढ़ थाना दमोह देहात 4. अखलेश पिता अशोक कुर्मी ( पटैल ) उम्र 23 साल निवासी मड़िया सीतानगर थाना दमोह देहात I. 7,10,000 / – रुपये ( सात लाख दस हजार रुपये ) एवं प्रार्थी का बैग 2. दो मोबाइल , एक सिम 3. घटना में प्रयुक्त 02 मोटर साइकिल 4. घटना में प्रयुक्त 01 डण्डा।
उत्कृष्ट कार्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी दमोह देहात निरीक्षक आनंद सिंह ठाकुर , उनि बृजलाल पटैल , सउनि रामगोपाल दुबे , सउनि रमाकांत मिश्रा , प्रआर 353 सौरभ टण्डन , प्रआर 280 राकेश अठ्या प्र . आर 422 अजित दुबे प्रआर 144 संजय पाठक , प्र.आर 840 आलोक , प्र . आर 475 तुलसीराम , प्रआर . 195 सूर्यकांत , प्र . आर 765 कामता प्र.आर 406 लखन , आर . 589 देवेन्द्र , आर 251 अजय पटेल , आर . 09 नवीन आर 732 बजेंद्र आर . 591 नीलेश आर 474 संदीप , आर . 782 तुलसी , आर . 208 अखलेश , आर 830 कुलदीप , आर 563 राजकुमार ठाकुर आर .368 शोएब , आर . 45 सौरब आर 330 राकेश , आर 432 शिवसदन आर 805 अभिषेक , आर . चा 590 रविन्द्र 536 याशीन की महत्वपूर्ण भूमिका रही जिन्हें पुरूष्कृत किया जाएगा ।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space