इस बार न्यायालय और चुनाव आयोग के आदेशों का कड़ाई से पालन करना है-एसडीएम बागरी बोले बगल में बैठे तहसीलदार साहब को नहीं पड़ा कोई फर्क चलाते रहे मोबाइल।
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
सिटी कोतवाली में शांति समिति की बैठक हुई संपन्न, सीएसपी, तहसीलदार, टीआई और दुर्गा समितियों के प्रमुख जन रहे मौजूद
इस बार न्यायालय और चुनाव आयोग के आदेशों का कड़ाई से पालन करना है-एसडीएम बागरी बोले बगल में बैठे तहसीलदार साहब को नहीं पड़ा कोई फर्क चलाते रहे मोबाइल।
दमोह. आगामी नवरात्रि प्रतिमा स्थापना, महाआरती, गरबा,चल समारोह और जवारे विसर्जन को लेकर दुर्गा समितियों के प्रमुख लोगों के साथ एसडीएम दमोह आरएल बागरी की मुख्य उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई. बैठक में सीएसपी अभिषेक तिवारी, तहसीलदार मोहित जैन, टीआई कोतवाली विजय सिंह राजपूत,
सहित समस्त दुर्गा प्रतिमा के प्रमुख जन विशेष रूप से मौजूद रहे. इस बार न्यायालय एवं चुनाव आयोग के आदेश पर स्थापना को लेकर परमिशन लेना अनिवार्य होगा. परीक्षा को देखते हुए साउंड को कम और सीमित समय तक ही बजाना होगा इस बार विशेष रूप से सड़कों पर जाम नहीं लगना चाहिए अगर जाम जैसी स्थिति बन रही है तो तत्काल ही उस में सुधार लाना आवश्यक होगा चुनाव आयोग के विशेष निर्देश होने पर एसडीएम ने सभी दुर्गा समितियों को निर्देश दिए हैं कि शांतिपूर्ण तरीके से प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी देवी प्रतिमा रखें, जिससे आचार संहिता का उल्लंघन ना हो. एसडीएम और सीएसपी अभिषेक तिवारी ने कहा कि जहां भी सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस बल तैनात करना है, वह हमारी जिम्मेदारी है हम पूरी तरीके से अलर्ट रहेंगे जिससे शहर में शांति व्यवस्था बनी रहें। पूरी बैठक के दौरान तहसीलदार मोहित जैन मोबाइल चलाते नजर आए।
जबकि इस बैठक में जिले में होने वाले इतने बड़े आयोजन की जिम्मेदारी के सूत्रधार तहसीलदार शांति समिति की बैठक को सीरियस लेते नजर नहीं आए शांति समिति की बैठक जब इस तरह की हुई है तो आप आने वाले त्योहारों में शहर में क्या व्यवस्था और क्या शांति रह पाएगी यह तो समय ही बताया
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space