शरद पूर्णिमा पर मिलावट खोर सक्रिय। जिम्मेदार अधिकारी गायब ?
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शरद पूर्णिमा पर मिलावट खोर सक्रिय। जिम्मेदार अधिकारी गायब?
बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं छोटी महत्वपूर्ण खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरें जानने के लिए देखते रहे डेंजर भारत।
आज शरद पूर्णिमा होने के कारण कल से ही खोवे की बिक्री में इजाफा देखा गया वहीं मुनाफाखोर भी मुनाफा कमाने की जुगत में लगे हुए हैं तो वही कल से आज तक कहीं भी खाद्य विभाग की टीम दिखाई नहीं दी आपको बता दें कि शरद पूर्णिमा के पावन पर्व पर हिंदू मान्यता अनुसार आज भगवान लक्ष्मी नारायण का पूजन अर्चन कर महिलाएं उपवास रखकर खोबे से बने लड्डुओं का भोग लगाकर वही प्रसाद के रूप में पाया जाता है जिस पर मिलावट
खोर और कमीशन खोर भी इस त्यौहार पर कई दिनों से नजरे बनाए रहते हैं और कमाई के तौर पर इस त्यौहार को देखते हुए खोबे में बड़ी रूप में मिलावट की जाती है पिछले साल भी दमोह में कई लोग नकली खोवा खाने से बीमार हुए थे इसलिए जिला प्रशासन को चाहिए कि इस बार त्योहार को ध्यान में रखते हुए और लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले ऐसे मिलावट खोरों पर सख्ती से कार्यवाही की जाए ताकि लोग अपने त्यौहार को स्वच्छ प्रसाद खाकर खुशी से त्यौहार मना सके और लोगों के स्वास्थ्य में कोई दिक्कत परेशानी ना आए। दमोह जिले में कई दुकानदार नकली खोवा बेच रहे हैं जिसमें ग्राहकों द्वारा खोवे में सेमैया मिलने की शिकायतें सामने आ रही हैं
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space