फटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद पुलिस ने लिया सबक शहर से बाहर की फटाखा की दुकाने। बीच बाजार घंटाघर पर डीपी मैं लगी आग बड़ी घटना होने से बची।
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
फटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद पुलिस ने लिया सबक शहर से बाहर की फटाखा की दुकाने। बीच बाजार घंटाघर पर डीपी मैं लगी आग बड़ी घटना होने से बची।
दमोह में दीपावली के कुछ दिन पहले ही बड़ा पुल डॉक्टर वर्मा के पास एक अवैध फटाका फैक्ट्री में बड़ा ब्लास्ट हो जाने से जहां चार महिलाओं सहित एक पुरुष की मौत हुई थी जिससे जिला प्रशासन ने सबक लेते हुए इस बार दीपावली के पावन पर्व पर दमोह शहर के अंदर किसी को भी फटाखा दुकान लगाने की अनुमति नहीं दी
सभी फ़टाखा व्यवसायियों को हटा नाके पर फटाखा दुकान लगाने की परमिशन दी है जो कि शहर के बाहर है जिससे कोई भी अप्रिय घटना ना हो आज घंटाघर पर दीपावली की खरीदी करने वालों की काफी भीड़ देखी गई जिसमें लोग दीपावली की पूजा सामग्री लेने बड़ी संख्या में घर से निकले इसी दौरान घंटाघर पर स्थित विद्युत
मंडल की डीपी में अचानक से भीषण आग लग गई देखने में आया है की डीपी के नीचे भी कुछ दिया और प्रसाद की दुकाने लगी हुई थी प्रशासन फटाका फैक्ट्री से सबक लेते हुए इस बार जो दीपावली में चौराहे चौराहे गलियों गलियों में फ़टाखे की दुकान लगती थी उन्हें प्रतिबंधित किया गया यही वजह थी कि डीपी के नीचे कोई भी फटाखे की दुकान नहीं थी नहीं तो इस भीषण आग में एक बड़ा हादसा फिर से हो सकता था।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space