अवैध विस्फोटक सामग्री के ब्लास्ट से शहर में भूकंप जैसे हाल।
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
अवैध विस्फोटक सामग्री के ब्लास्ट से शहर में भूकंप जैसे हाल।
31 अक्टूबर की दोपहर में दमोह जिले के बड़ा पुल इलाके में अवैध रूप से चल रही पटाखा फैक्ट्री में अचानक से हुए ब्लास्ट के बाद जहां चार महिलाएं और एक पुरुष की मौत हो जाने की दुखद घटना सामने आई थी तो वही इस घटना के बाद दमोह पुलिस द्वारा अवैध फैक्ट्री में बची हुए बारूद को पुलिस ने जप्त किया था आज
21 दिन बाद जब दमोह पुलिस द्वारा विस्फोटक सामग्री को नष्ट किया गया तो उस विस्फोटक सामग्री से इतना जोरदार धमाका हुआ जिससे आधे शहर में भूकंप के झटके जैसे महसूस हुआ इसके बाद शहर में लोग सोशल मीडिया पर लिखकर पूछने लगे क्या कहीं भूकंप आया है तो वहीं कुछ देर बाद पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए पटाखे की बारूद को नष्ट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा जिससे यह स्पष्ट हो पाया कि अवैध विस्फोटक सामग्री को प्रशासन द्वारा नष्ट किए जाने से इतना
जोरदार धमाका हुआ जिससे आधे शहर में भूकंप जैसे हालात देखे गए और वीडियो वायरल होने से यह भी स्पष्ट हुआ कि विस्फोट होने के बाद एक सेकंड के लिए दिन में रात जैसे हालात देखे गए दमोह में चल रही अवैध पटाखा फैक्ट्री में इतनी विस्फोट सामग्री शेष बची रह गई जिसमें विस्फोट नहीं हो पाया यह गनीमत रही अगर इस बारूद में भी विस्फोट होता तो अवैध फैक्ट्री में तो वहां के रिहायशी इलाके में जो कच्चे मकान थे वह भी धराशाही हो सकते थे जिससे घटना और भी बड़ा रूप ले सकती थी आईए जानते हैं पूरी प्रक्रिया को
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में माननीय न्यायालय के आदेशानुसार आज दिनांक 21/11/2023 को थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 985/23 धारा 304 ताहिए 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम तथा थाना दमोह देहात के अपराध क्रमांक 986/23 धारा 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम में जप्तशुदा विस्फोटक पदार्थ जिसमें सलफर 25 किलो प्लास्टिक एल्युमीनियम पाउडर 25 किलो सोडियम 10 किलो चाक पाऊडर 25 किलो तथा अन्य पटाखों में प्रयुक्त सामग्री स्टीकर सुतली गोंद आदि सामग्री
BDDS टीम जिला सागर के प्रभारी अधिकारी श्री विनय तिवारी व उनकी टीम के द्वारा ग्राम बरपटी के तालाव के किनारे सुरक्षित स्थान पर कुशलतापूर्वक निष्क्रिय किया गया है। उक्त मौके की कार्यवाही पर उप पुलिस अधीक्षक अजाक सुदामा प्रसाद शुक्ला तहसील मोहित जैन थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक विजय सिंह राजपूत एवं थाना प्रभारी दमोह देहात निरीक्षक आनंद सिंह एवं स्टाफ उपस्थित रहा।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space