जिला पंचायत दमोह के जनपद पंचायत पटेरा अंतर्गत ठेकेदारी करने वाले पटेल फेब्रिकेशन के नए कांड। स्टॉप डैम चोरी कर पत्थर बेचने के फुटेज आए सामने।
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
जिला पंचायत दमोह के जनपद पंचायत पटेरा अंतर्गत ठेकेदारी करने वाले पटेल फेब्रिकेशन के नए कांड। स्टॉप डैम चोरी कर पत्थर बेचने के फुटेज आए सामने।
दमोह जिले के पटेरा जनपद पंचायत के कई ग्रामों में ठेकेदारी करने वाले पटेल फेब्रिकेशन एवं जय माता और भी कई नाम से ग्रामों में मटेरियल सप्लाई करने वाले ठेकेदार भरत पटेल के आए दिन करनामे सामने आते रहते हैं इनके द्वारा बीते दिनों पटेल फेब्रिकेशन के बिल लगाकर कपिलधारा योजना अंतर्गत ब्लास्टिंग कराए गए जबकि इनके पास ब्लास्टिंग का कोई भी एक्सपीरियंस ना
लाइसेंस होने के बावजूद भी धड़ल्ले से अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री बेच रहे व चला रहे और सरकार से पैसे भी निकल रहे हैं जिसकी शिकायत होने के बाद अभी जांच जारी है तो वही आज ग्राम वासियों द्वारा बताया गया कि पटेल फैब्रिकेशन द्वारा काकली नाला ग्राम कुलुवा पर बनवाए गए स्टेप डैम के पत्थर पटेल फैब्रिकेशन द्वारा चोरी कर स्टॉक किये गए बाद में स्टॉक पर से यह
पत्थर छोटा हाथी के जरिए बेचे जा रहे हैं जिसकी ग्रामवासी कई दिनों से शिकायत कर रहे थे आज ग्राम वासियों ने स्टाप डैम के चोरी किए पत्थरों को ले जाते हुए छोटा हाथी व लोगों की फोटो खींचकर वायरल कर दी ग्राम वासियों का कहना है पटेल फैब्रिकेशन द्वारा जंगल के पत्थरो को अवैध रूप से उठाया जाता है और अपने यहां स्टॉक किया जाता है बने बनाए स्टाप डेम के पत्थरो को भी इनके लोग चोरी कर स्टॉक कर लेते हैं और बाद में कहीं पर भी स्टाप डेम बनता है तो इन्हीं पत्थरों को बेचा जाता है
दमोह खनिज विभाग द्वारा आज तक पटेल फैब्रिकेशन पर कोई भी कार्यवाही नहीं की गई जबकि अनेक बार पटेल फैब्रिकेशन द्वारा अवैध व चोरी किए गए पत्थर बेचे जाने के समाचार आते रहे हैं अब देखना होगा दमोह खनिज विभाग और दमोह कलेक्टर समाचार आने के बाद पटेल फैब्रिकेशन पर क्या कार्रवाही करते है। पटेरा से अमित राजपूत की रिपोर्ट
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space