कृषि उपज मंडी में चल रही व्यापारियों की हड़ताल जिला प्रशासन के आश्वासन के बाद हुई खत्म।
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कृषि उपज मंडी में व्यापारियों की चल रही हड़ताल में भारसाधक के आश्वासन के बाद हुई खत्म,काम जारी करने की बात कही।
दमोह. विगत दिनों से सागर नाका स्थित कृषि उपज मंडी प्रांगण दमोह में चोरियां और अभद्र व्यवहार जैसी घटनाएं अधिक बढ़ने से दमोह अनाज व्यापारी दाल एंड आइल मिल्स एसोसिएशन ने सचिव कृषि उपज मंडी समिति दमोह को एक पत्र सौंपकर हड़ताल पर जाने की बात कही थी, जहां 26 दिसंबर से हड़ताल पर चले जाने से काम-धाम ठप रहा और किसान परेशान होते हुए नजर आए. इसी को लेकर गुरुवार को दमोह कलेक्टर मयंक अग्रवाल के निर्देशन में कृषि उपज मंडी दमोह भारसाधक/एसडीएम दमोह आरएल बागरी ने , समस्त व्यापारियों, किसानों और हम्मालों को बुलाकर उनसे चर्चा की, साथ ही आश्वासन दिया कि पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे, सीसीटीवी फुटेज की
संख्या बढ़ाई जाएगी, सिक्योरिटी गार्ड, कम्प्यूटर ऑपरेटर के अलावा और भी तमाम व्यवस्थाएं कृषि उपज मंडी समिति द्वारा की जाएगी. आगे से किसानों, व्यापारियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. इस दौरान दमोह देहात थाना से सब इंस्पेक्टर बृजलाल पटेल, सागर नाका चौकी से एएसआई किशोरी लाल अठिया, प्रधान आरक्षक प्रेमदास बैरागी के अलावा और भी पुलिस जवान मौजूद रहे. जहां व्यापारियों में राकेश अग्रवाल, अभय
जैन,सचिव मोतीलाल सचदेव, आलोक गुप्ता के अलावा और भी समस्त व्यापारीगण विशेष रूप से मौजूद रहे. जहां राकेश अग्रवाल ने भी भारसाधक आरएल बागरी के आश्वासन की बात सुनकर चल रही हड़ताल/स्ट्राइक को खत्म किया और काम सुचारू रूप से जारी करने की बात कही।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space