दमोह में गाय को चोरी कर कसाइयों द्वारा काटे जाने पर हिंदू संगठनों में देखा जा रहा आक्रोश।
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
दमोह में गाय को चोरी कर कसाइयों द्वारा काटे जाने पर हिंदू संगठनों में देखा जा रहा आक्रोश।
दमोह में कई महीनो से लगातार कसाइयों द्वारा जिले के एवं दमोह सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में आए दिन कसाइयों द्वारा गाय चोरी करने की घटना सामने आती रही है अब तो कसाइयों के हौसले इतने बुलंद है कि वह दिनदहाड़े ही गाय को चोरी कर ले जाते हैं
दमोह की कसाई मंडी में सिटी कोतवाली टीआई विजय राजपूत द्वारा 27 नवंबर को छापा मार कार्रवाई की गई थी जिसमें पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी थी।
और रात में कई सीसीटीवी कैमरा में कसाई गाय ले जाते हुए कैद हुए हैं यहां तक की गाय को लग्जरी फोर व्हीलर से भी ले जाते हुए सीसीटीवी फुटेज सामने आते रहे हैं इसके बावजूद भी दमोह सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा महज कसाई मंडी में छापा मार कार्यवाही कर खाना पूर्ति करती दिखाई देती रही है अभी तक दमोह सिटी कोतवाली पुलिस को न ही बड़े स्तर पर गौकसी करने वाले कसाइयों को पकड़ने में सफलता हाथ नहीं लगी हिंदू संगठनों द्वारा कई बार गौ मांस ले जाते हुए लोगों को और महिलाओं को पकड़ा गया हिंदू संगठनों में इसी बात को लेकर आक्रोश व्याप्त है कि जब हम लोग खुले आम बिक रहे मांस की बिक्री को आसानी से पकड़ पा
रहे हैं तो भला पुलिस को ऐसे कसाइयों को पकड़ने में सफलता क्यों नहीं मिल रही।और ना ही उन पर अंकुश लगाने में कामयाबी नही मिल रही यही वजह है कि कसाइयों के हौसले बुलंद है तो हिंदू संगठन इन सभी समस्याओं से आक्रोशित नजर आ रहे है दमोंह के सभी सकल हिंदू समाज और हिंदूवादी संगठनों ने एक जुटता दिखाते हुए एक बड़े आंदोलन की धमकी दी है जिसमें दो जनवरी को स्थानीय अंबेडकर चौक पर बड़े आंदोलन करने के पोस्टर लगाए गए हैं जिसमें भाजपा को भी आईना दिखाते हुए लिखा गया है कटती गाय करे पुकार कहां गई भाजपा सरकार कटती गाय करे पुकार बंद करो यह अत्याचार।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space