दमोह जिले में नहीं रूक रही पशु क्रूरता। पशु क्रूरता भी ऐसी की कसाई भी हुए शर्मसार।
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
दमोह जिले में नहीं रूक रही पशु क्रूरता। पशु क्रूरता भी ऐसी की कसाई भी हुए शर्मसार।
दमोह जिले में गौ रक्षा दल द्वारा एवं हिंदू संगठनों द्वारा आए दिन पशु क्रूरता को लेकर धरना प्रदर्शन किए जाते रहे हैं और सभी पशु क्रूरता आंदोलन अभी तक कसाइयों के विरोध में हुए हैं लेकिन ताजा मामला दमोह तेंदूखेड़ा में देखने को मिला जहां पर गायों के साथ इतनी निर्मम क्रूरता की गई की कसाई भी नहीं कर सकते दमोह के तेंदूखेड़ा क्षेत्र में तीन लोगों द्वारा अपने खेत में लगी फसल को गाय से बचाने के लिए गाय के साथ इतना क्रूरता पूर्ण रवैया अपनाया गया कि जिसने सुना उसे आंसू आ गए और कई लोगों के रोंगटे खड़े हो गए इस बात की जब चर्चा शहर में होने लगी तो
भगवती मानव कल्याण संगठन के लोग तत्काल ही तेंदूखेड़ा में पहुंचे और उन्होंने गाय के साथ क्रूरता करने वालों के विरुद्ध पुलिस में एफआईआर कराई और पुलिस की मदद से उन गायों के पैरों में से कीले निकाली जो इन तीन लोगों ने पशु क्रूरता करते हुए आधा दर्जन से अधिक गायों के पैरों में तीन से चार इंच लंबी कीले ठोक दी थी इसलिए की गाय इनके खेत में लगी फसल को ना खा पाए खेत में लगी अपनी फसल को बचाने के लिए गायों के साथ की गई पशु क्रूरता के दृश्य जब पेपर और समाचार के माध्यम से लोगों को पता चला तो सभी लोग यह कहते नजर आ रहे हैं कि कसाइयों से
ज्यादा क्रूरता तो इन लोगों ने की है इन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए लोगों ने उनके अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाने की भी मांग की ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति कभी भी बेजुबान जानवरों पर ऐसी क्रूरता करने का दुस्साहस न करें । भगवती मानव कल्याण संगठन के लोगों ने गाय के पैरों में से कीले निकाली और पशु चिकित्सा कराकर गाय को कीलो से होने वाली पीड़ा से राहत देने का कार्य किया।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space