अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के पहले दमोह में एक घर में फटे देशी बम से दहशत में लोग।
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के पहले दमोह में एक घर में फटे देशी बम से दहशत में लोग।
दमोह जिले में अवैध रूप से बिक रही विस्फोटक सामग्री पर जिला प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है पिछले दिनों कई बार पुलिस कप्तान एवं दमोह कलेक्टर को अवैध विस्फोटक खुलेआम बेचे जाने संबंध में ज्ञापन दिए गए लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा आज तक अवैध विस्फोटक बारूद बेचने वालों पर कोई कार्रवाही नहीं की जा रही दमोह जिले के पटेरा में पटेल फेब्रिकेशन एवं जय माता ट्रेडर्स एवं पांडे ट्रेडर्स द्वारा जिलेटिन छड़े बेचे जाने के पक्के बिल
देने के बावजूद भी क्या वजह है कि पुलिस ने एक बार भी इन लोगों को पूछताछ के लिए नहीं बुलाया बीते वर्ष बड़े पुल पर अवैध विस्फोटक सामग्री में ब्लास्ट हो जाने से 7 लोगों की जान गई थी तब इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश भी किए गए थे अभी तक जिसकी रिपोर्ट सामने नहीं आई है। अवैध विस्फोटक सामग्री की मंडी बना दमोह जिला इन सब घटनाओं की गवाही देता है कि पिछले वर्ष में कई बार कसाई मंडी से पुलिस द्वारा जिंदा बम पकड़े जाते रहे हैं और असामाजिक तत्वों द्वारा ब्लास्ट कर एटीएम की लूट जैसी घटनाएं सामने आती रही हैं ।
जिस पर पुलिस का कोई भी अंकुश देखने को नहीं मिल रहा है यही वजह है कि दमोह जिला अवैध विस्फोटक सामग्री की मंडी बन चुका है जहां आए दिन जिंदा बम पकड़े जाते हैं। लेकिन पुलिस आज तक बड़े मगरमच्छों को नहीं पकड़ पाई है।
बात करते हैं आज हुए ब्लास्ट की दमोह जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बिलवारी मोहल्ला मैं विस्फोट के साथ एक व्यक्ति घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया जिसका नाम फिरोज खान बताया गया उसे पूछने पर उसने बताया कि खाना बनाते समय स्टोव फट जाने से मैं घायल हुआ हूं जब बिलवारी मोहल्ले में पत्रकार पहुंचे और वहां की स्थिति देखी जिससे स्पष्ट समझ में आ रहा था कि यहां कोई बम ब्लास्ट हुआ है पुलिस ने भी जांच में पाया कि यहां बम ब्लास्ट हुआ है तब जाकर घायल
फिरोज ने माना कि मैं कचरे की बाल्टी उठाकर ले जा रहा था उसी में रखा बम गिर जाने से यह ब्लास्ट हुआ है और वह घायल हुआ है। अब सवाल यह है कि घायल व्यक्ति विस्फोटक सामग्री बेचने खरीदने में लिफ्ट हो सकता है क्योंकि उसने पहले झूठ बोला कि वह स्टोव फटने से घायल हुआ है या वह व्यक्ति किसी बड़े हथियार माफिया को बचाना चाह रहा है उसके झूठ बोलने से यह स्पष्ट है
की बाल्टी में बम की जानकारी उसे थी और मीडिया में चल रही खबरों में भी एक बात यह भी चल रही है कि घायल व्यक्ति अपने घर में साफ सफाई के लिए बाल्टी ले जा रहा था उस वक्त ब्लास्ट हुआ जबकि वह घर उसे व्यक्ति का नहीं है वह घर रमजान कुरैशी का बताया जा रहा है रमजान कुरैशी की दुकान पर यह व्यक्ति काम करता है। दमोह जिले में बढ़ती गौकशी को लेकर हिंदू संगठनों का आक्रोश प्रदर्शन पिछले हफ्ते हुआ था गौ रक्षा दल ने भी दमोह पुलिस को 23 तारीख का अल्टीमेट दिया है गौकशी को ना रोके जाने पर दमोह बंद जैसे बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है और 22 तारीख को अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर
का उद्घाटन एवं भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपूर्ण भारत में बड़े ही भव्यता से मनाया जाना है लेकिन दमोह जिले में आए दिन पकड़े जाने वाली जिंदा बम और फटते हुए बम की घटनाएं लोगों में दहशत का माहौल बनाए हुए हैं पुलिस को चाहिए कि इस मामले में कढाई से पूछताछ हो और जल्द से जल्द हो ताकि 22 तारीख को राम मंदिर के उद्घाटन के समय दमोंह में कोई भी अप्रिय घटना ना हो।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space