गणतंत्र दिवस के 75 वें दिवस पर हुए समारोह पर दमोह में लखन पटेल ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी।
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
गणतंत्र दिवस के 75 वें दिवस पर हुए समारोह पर दमोह में लखन पटेल ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी।
जिले में गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) बड़े हर्षोउल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। देश की आन-बान-शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा, जिले भर में शान से लहराया। मुख्य समारोह स्थानीय स्टेडियम मैदान में आयोजित किया गया, जिसमें प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री लखन पटेल ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। उन्होंने कलेक्टर मयंक अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी सहित परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक हेमंत बरहैया के साथ सलामी परेड का निरीक्षण किया। इस मौके पर राज्यमंत्री श्री पटेल ने हर्षोउल्लास के प्रतीक रंगीन गुब्बारे गगन में मुक्त किये। राज्यमंत्री श्री पटेल ने शाल श्रीफल भेंट कर लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान किया।
मुख्य अतिथि प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल ने मुख्यमंत्री मोहन यादव का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। संदेश में भारतीय गणराज्य के 75 वें गणतंत्र दिवस के मंगल अवसर पर आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आज ये अमृत काल का पुण्य प्रताप है कि स्वतंत्र भारत के अमृत महोत्सव के अभूतपूर्व आयोजन के बाद अब गणतंत्र भारत के अमृत महोत्सव का शुभागमन हुआ है। देश के जन-गण-मन में देशभक्ति के अपार उत्साह और उमंग का महासागर हिलोरें ले रहा है। राज्य सरकार की पहल पर पहली बार गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल हुए जिला पुलिस बैण्ड की धुन पर बजते देशभक्ति के तराने, देश के लिए जीने और देश के लिए मरने की प्रेरणा दे रहे हैं।
संदेश में कहा गया इस पावन अवसर पर मैं भारत माता की आज़ादी के लिए हंसते-हंसते शूली चढ़ने वाले अमर शहीदों के चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। विश्व पटल पर भारत को संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न लोकतंत्रात्मक गणराज्य के रूप में स्थापित करने में महती भूमिका निभाने वाले डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर एवं अन्य सभी संविधान निर्माताओं के प्रति हृदय से कृतज्ञता ज्ञापित करता हूं। जिस प्रकार पतवार के भरोसे नाव नदी लॉंघ जाती है, बरसात के भरोसे बीज धरती में समा जाता है, ठीक उसी प्रकार ऐसे महापुरुषों के भरोसे ही राष्ट्र का नवनिर्माण होता है।
समारोह में मुख्य रूप से शामिल रहे प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश रेणुका कंचन, पूर्व वित्तमंत्री एवं विधायक जयंत कुमार मलैया, पूर्व सांसद चंद्राभान सिंह, प्रीतम सिंह लोधी, पूर्व विधायक सोनाबाई, डॉ सुधा मलैया, सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा, वन मंडलाधिकारी एमएस उईके, प्रीतम सिंह लोधी, अखिलेश हजारी, हेमंत छाबड़ा, गोपाल पटेल, रमन खत्री, मोंटी रैकवार, अरविंद उपाध्याय, सुरेश छाबड़ा, एडीशनल कलेक्टर मीना मसराम, एडीशनल एसपी श्री संदीप मिश्रा, एसडीएम श्री आरएल बागरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सरोजनी जेम्स बेक, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मालती आसाटी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिकगण, लोकतंत्र सेनानी, सम्मानीय पत्रकारगण, अधिकारीगण और दर्शकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विपिन चौबे, डॉ. आलोक सोनवलकर, श्री सुनील वेजेटेरियन और दिलीप जोशी द्वारा किया गया।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space