जबलपुर नाका ठेकेदार अनिल यादव द्वारा बिकबाई जा रही घरों से अवैध शराब। आबकारी की मदद से प्रिंट रेट से अधिक दाम लिए जा रहे हैं कंज्यूमर से।
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
दमोह शहर के शहरी क्षेत्र में शराब न बेचे जाने के आदेश के बावजूद भी धडल्ले से बेची जा रही है घरों से अवैध शराब।
जबलपुर नाका ठेकेदार अनिल यादव द्वारा बिकबाई जा रही घरों से अवैध शराब। आबकारी की मदद से प्रिंट रेट से अधिक दाम लिए जा रहे हैं कंज्यूमर से।
दमोह इन दिनों पूरा जिला अवैध शराब बेचे जाने की चपेट में है सिटी कोतवाली क्षेत्र में धड़ल्ले से बेची जा रही है अवैध शराब जबकि नए शराब के ठेके होने के बाद रिहाइसी एरिया में शराब बेचें जाने पर प्रतिबंध लगा हुआ है उसके बावजूद भी शराब माफियाओ द्वारा दमोह के बजरिया वार्ड पुराना तालाब एरिया में एवं बड़ापुरा बजरिया नंबर 8 के
घरों से बेची जा रही है अवैध शराब अवैध शराब ठेकेदार के एरिया के चलते पुलिस भी ऐसे अवैध शराब बेचने वालों पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है और सुनने में तो यह भी आ रहा है कि प्रिंट रेट से अधिक दामों पर घरों से अवैध शराब बेची जा रही है जिसकी कोई गारंटी नहीं है कि वह अवैध शराब नकली भी हो सकती है जिससे कोई भी दुर्घटना और जनहानि हो सकती है मिलावटी शराब की वजह से जहां आए दिन सुनने में आता है कि लोगों की जान जा रही है उसके बावजूद भी सिटी कोतवाली पुलिस ऐसे शराब माफिया पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है बडापुरा बजरिया वार्ड में जहां कई युवक जबलपुर नाका कलारी ठेकेदार की छत्रछाया मै शराब बेच रहे है ।
और पुलिस द्वारा इग्नोर किए जाने से शराब बेचने वालों के हौसला बुलंद है किसकी ताकत और किसका संरक्षण प्राप्त है कि धडल्ले से घर में ही अवैध कलारी चल रहे है अवैध कलारी इस कदर चल रही है जैसे कि वहां कोई ठेकेदार की शराब बिक रही हो इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि ठेकेदार और पुलिस की मिली भगत से बड़पुरा और बजरिया में देसी शराब बेची जा रही है अब
देखना होगा जिला कलेक्टर बीच शहर में और घनी बस्ती सेन्डे वैद्य चौराहा और बडेपुरा पर बिक रही देसी शराब पर कब तक कार्रवाई करती है और आबकारी पुलिस महज कच्ची शराब पकड़ने में व्यस्त दिखाई दे रही है जबकि प्रिंट रेट से अधिक दामों पर बेची जाने वाली शराब पर कार्यवाही करने के लिए जिम्मेदार अधिकारी किस वजह से अभी तक ऐसे अवैध कलारी चलाने वालों पर आंख मूंदे हुए हैं।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space