देर शाम दो पक्षों का विवाद पहुंचा थाने जमकर हुई नारेबाजी घंटों थाने का किए रहे घेराव।
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
देर शाम दो पक्षों का विवाद पहुंचा थाने जमकर हुई नारेबाजी घंटों थाने का किए रहे घेराव।
दमोह के जेल मस्जिद के समीप दो पक्षों के विवाद के बाद एक पक्ष थाने पहुंचा जहां पर एफआईआर दर्ज कराई गई जिसमें चार लोगों के विरुद्ध एफआईआर कराई गई जिसमें से दो लोगों को पुलिस ने तत्काल ही गिरफ्तार कर लिया लेकिन एक पक्ष के कई लोग थाने में इकट्ठा होने लगे और नारेबाजी करने लगे जिससे थाने में अफरा तफ़री का माहौल देखा गया देर शाम हुई घटना के बाद कोतवाली में रात करीब 12:00 बजे तक हंगामा और नारेबाजी चलती रही।
पुलिस की सूझबूझ से हजारों की संख्या में आए लोगों को समझाईस देकर शांत कराया लेकिन भीड़ धीरे-धीरे आक्रोषित होने लगी तब पुलिस ने और समुदाय के कुछ बुद्धिजीवियों ने सभी को समझाया और तब जाकर आक्रोषित भीड़ शांत हुई और पुलिस की जितनी तारीफ की जाए उतनी ही कम दिखाई दे रही थीं क्योंकि दो समुदाय की बीच छुटपुट विवाद को कुछ लोग दो समुदाय का
विवाद बनाने के प्रयास में लगे हुए थे अगर पुलिस सूझबूझ का परिचय नहीं देती और रात में ही फ्लैग मार्च कर आक्रोषित भीड़ को कंट्रोल नहीं करती तो पक्षों का विवाद दो समुदाय एमें विवाद की स्थिति पैदा कर सकता था दमोह एसपी व एडिशनल एसपी सी एस पी और सिटी कोतवाली टीआई की सजगता के चलते यह स्थिति कंट्रोल में आ सकी।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space