बंटी भट्ट की आत्महत्या के बाद फरार चल रहे एक और आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपी पर था 3000 का इनाम।
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बंटी भट्ट की आत्महत्या के बाद फरार चल रहे एक और आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपी पर था 3000 का इनाम।
दमोह असाटी वार्ड निवासी शिक्षक आशीष शर्मा उर्फ बंटी भट्ट जो शिक्षक के पद पर इमलिया ग्राम में पदस्थ थे ड्यूटी पर उन्होंने अपनी हाथ की नसें काटकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद पुलिस को उनके पास एक सुसाइड नोट मिला था उसमे अपने ही परिवार के कल्लू भट्ट एवं अर्जुन भट्ट पर प्रॉपर्टी को लेकर प्रताड़ना के आरोप लगाते हुए सुसाइड नोट में दोनों के नाम लिखे थे जिसके बाद दोनों ही लोग इस घटना के बाद फरार चल रहे थे इमलिया
चौकी प्रभारी द्वारा बताया गया कि इसमें पहले एक आरोपी कल्लू भट्ट को गिरफ्तार कर लिया गया था जिसमें दूसरा आरोपी अर्जुन भट्ट घटना दिनांक से फरारचल रहा था जिस पर दमोह एसपी द्वारा₹3000 का इनाम घोषित किया गया था आरोपी अर्जुन भट्ट पर दमोह में पांच मुकदमे चल रहे हैं तो एक मुकदमा छतरपुर जिले में भी चल रहा है दमोह में अपने ही रिश्तेदार बंटी भट्ट को प्रताड़ना के आरोप में 306 का मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें उन्हें कल इमलिया चौकी द्वारा पकड़ कर न्यायालय में पेश किया गया हैं।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space