चांद नजर आते ही दमोह पुलिस निकली चांदमारी पर। डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर दादा भाई
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
चांद नजर आते ही दमोह पुलिस निकली चांदमारी पर।
बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं छोटी महत्वपूर्ण खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरें जानने के लिए देखते रहे डेंजर भारत।
शुक्ल पक्ष की परमा के दिन जहां चांद नजर आने से मुस्लिम समाज के त्यौहार प्रारंभ हो चुके हैं तो वही रात्रि में चांद निकलते ही जहां मुस्लिम समाज ने चांद को देखते ही रमजान माह प्रारंभ हुआ।
तो वही दिन में निकले चांद को देखते ही चांदमारी पर निकली दमोह पुलिस। आपको बता दें कि दमोह पुलिस द्वारा हर साल चांदमारी कराई जाती है जिससे पुलिस के सिपाहियों को अपनी बंदूके चलाने का अभ्यास बना रहे बंदूक की साफ सफाई रिपेयरिंग से लेकर अन्य हथियार चलाना सिखाया जाता है जिससे उन्हें अपनी ड्यूटी करने में कोई भी कठिनाइयों का सामना न करना पड़े हर साल चांदमारी के जरिए पुलिस बल को अपने हथियारों के बारे में और नए हथियार भी जो प्रशासन से समय-समय पर मिलते रहते हैं उनकी जानकारियां भी दी जाती हैं जिसे पुलिस की भाषा में चांदमारी कहा जाता है।
दमोह पुलिस प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी वार्षिक चांदमारी पर निकली शहर के पॉलिटेक्निक के पीछे मुक्तिधाम के बाजू से पुलिस भूमि में चांद मारी की जा रही है, यह चांदमारी पुलिस अधीक्षक दमोह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा के निर्देशन में और चांदमारी प्रभारी डीएसपी ,एसपी शुक्ला और आरआई हेमंत कुमार बरहैया की मौजूदगी में पूरे जिले के पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों की चांदमारी कराई जा रही है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space