एक फिल्म का डायलॉग तो आपने जरूर सुना होगा बंगले पर आ जाना। आज आपको ऐसे ही बंगले की कहानी बताते हैं। डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
एक फिल्म का डायलॉग तो आपने जरूर सुना होगा बंगले पर आ जाना। आज आपको ऐसे ही बंगले की कहानी बताते हैं। डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
एक बंगला बना न्यारा।
मुख्यालय में एक हाईप्रोफाइल अधिकारी के सरकारी निवास का रिनोवेशन इन दिनों चाय पान के ठेलो में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग चटकारे लगा लगा बातें कर रहे हैं।
यूं तो सरकारी अधिकारियों के बंगले लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आते हैं और उनका संरक्षण भी लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत ही होता है लेकिन जिला मुख्यालय के एक हाईप्रोफाइल अधिकारी के बंगले का संरक्षण लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत ना होकर अज्ञात विभाग द्वारा किया जा रहा है।
लोगों के बीच चर्चा का विषय है कि अधिकारी की कृपादृष्टि पात्र रहे इन हाईप्रोफाइल अधिकारी के बंगले के आसपास खनन से जुडे निजी लोग भी देखे गये हैं और उन अधिकारी से जब इस संबंध में पूछा गया तो वे कहते सुने गये कि यदि बंगला चमक जायेगा तो कौन सा मैं उसे अपने साथ ले जाऊंगा, रहेगा तो वह यहीं। अब उन्हें कौन बताये कि उनका चमचमाता बंगला कीचड में चमकते कमल की तरह चर्चा में है और उसमें लगने वाला लाखों रूपया किस मद से आ रहा है।या किस्मत से आ रहे हैं ? जल्द मिलते हैं पूरी कहानी के साथ पिक्चर अभी बाकी है
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space