जिला अस्पताल के जच्चा बच्चा वार्ड से 100 मीटर दूर मिला नवजात भ्रूण l जिला अस्पताल सवालों के घेरे में?डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर दादा भाई
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
जिला अस्पताल के जच्चा बच्चा वार्ड से 100 मीटर दूर मिला नवजात भ्रूण l जिला अस्पताल सवालों के घेरे में?डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर दादा भाई
दमोह जिला अस्पताल में जच्चा बच्चा वार्ड और सीएमएचओ कार्यालय से 100 मीटर की दूरी पर कचरा दान के डिब्बे में सफाई कर्मियों को दिखा एक नवजात शिशु का शव l मृत भ्रूण मिलने से लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे थे और जिला अस्पताल में अवैध तरीके से करवाई गई डिलीवरी बच्चे की कोई कमजोरी या मृत बच्चा होना इसके बाद उसे कचरे के डिब्बे में एक प्लास्टिक के डिब्बे में पैक करकेअस्पताल प्रांगण में मिलने से लोग तरह तरह की चर्चाएं करते नजर आ रहे थे यही वजह है कि जिला अस्पताल द्वारा तत्काल ही इस बात की सफाई देते हुए डॉक्टर शुक्ला ने
बताया कि यह जो भ्रूण जिला अस्पताल में मिला है वह जिला अस्पताल द्वारा नहीं फेंका गया संभवत यह कोई व्यक्ति बाहर से लाया होगा जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सीसीटीवी कैमरे चेक करवाए जा रहे हैं और गहन जांच जारी है नवजात के शव को शव ग्रह में रखवा दिया गया है और शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा l
दमोह जिला अस्पताल को इस संबंध में गंभीर जांच करते हुए इस बात को गंभीरता से लेते हुए दमोह जिले में चल रहे अवैध नर्सिंग होमो पर भी कढ़ाई करनी होगी ताकि इस प्रकार के लावारिस भ्रूण शहर में ना मिले क्योंकि जिले में कुछ दिनों से लावारिस भ्रूण मिलने का सिलसिला यूं ही जारी है lयह सिलसिला यूं ही जारी रहेगा जब तक जिला प्रशासन द्वारा अवैध नर्सिंग होम पर अंकुश नहीं लगाया जाएगा और इन अवैध नर्सिंग होम की प्रॉपर मॉनिटरिंग भी होनी चाहिए ताकि इस प्रकार की घटनाएं शहर में ना होl
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space