सब्जी मंडी व्यापारियों के आपसी मन मोटाओ का सब्जी मंडी प्रबंधन द्वारा उठाया गया फायदा आचार संहिता की आड़ में व्यापारियों की दुकानों पर लगाए गए ताले l
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
सब्जी मंडी व्यापारियों के आपसी मन मोटाओ का सब्जी मंडी प्रबंधन द्वारा उठाया गया फायदा आचार संहिता की आड़ में व्यापारियों की दुकानों पर लगाए गए ताले l
दमोह सब्जी मंडी में यूं तो कई अनियमिताएं हैं लेकिन यह सभी अनियमिताएं सब्जी मंडी प्रशासन और अधिकारीओ के कृपा पात्र लोगों की वजह से मंडी की अनियमिताए सामने नहीं आती हैं अधिकारी भी सब्जी मंडी की अनियमिताओं पर आंखों पर पट्टी बांधे रहते हैं यही वजह है कि कई दुकानदारों ने सब्जी मंडी आवंटन के बाद से ही अपनी दुकानों का किराया नहीं दिया जब ऊपर से कोई प्रेशर आता है तो थोड़ा बहुत किराया जमा कराकर इन दुकानदारों को पहले की तरह मनमानी करने की खुली छूट दी
जाती रही है दुकानदार दुकानों पर अवैध कब्जा तो किए ही हैं साथ में किसानों को बनाए गए टीन सेट पर भी अतिक्रमण किए हुए हैं जिससे मंडी प्रबंधक द्वारा हर महीने अवैध वसूली की जाती है यही वजह है कि आज तक किसानों को बने टीन सेटों पर किए कब्जाधारी और वैध लाइसेंस धारी भी बेधड़क होकर खुलेआम अपनी दुकान लगा रहे हैं और उन्हें रोकने टोकने वाला कोई नहीं है इस बार प्रशासन ने डाक को लेकर एक किसी छुट भैया नेता के चलते मंडी में नेतागिरी करने सक्रिय हुए और जो दुकानदार किराया नहीं दे रहे थे उन पर भी मंडी प्रशासन से कहकर दबाव बनाया गया इसके बाद मंडी प्रशासन ने कल
कृषि उपज मंडी दमोह में सब्जी/फल विक्रेताओं ने ली दुकानों का भुगतान न करने पर कृषि उपज मंडी के भारसाधक/एसडीएम आरएल बागरी के निर्देशन में कृषि उपज मंडी सचिव मनोज चोकीकर और स्टाफ ने शुक्रवार को तालाबंदी कर कार्यवाही शुरू कर दी है. जहां 20 से 25 सब्जी/फल विक्रेता दुकानों पर कार्यवाही की गई. इसके बाद तालाबंदी होने के बाद कई सब्जी/फल विक्रेताओं ने आनन-फानन में राशि एकत्रित कर और चेक भरकर राशि जमा की उसके बाद कृषि उपज मंडी के अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा ताले खोले गए. यह कार्यवाही इसलिए की
गई है क्योंकि कई सालों से सब्जी/फल विक्रेताओं के द्वारा ली गई दुकानो का भुगतान न करने पर की यह कार्यवाही की गई है. कृषि उपज मंडी निरीक्षक प्रकाश कुमार मार्को ने कहा कि इन सभी को पहले से सूचित/वार्निंग दी गई थी. लेकिन इन्होंने किसी भी प्रकार की राशि जमा नहीं की. जिससे देहात थाना प्रधान आरक्षक आलोक, आरक्षक देवेंद्र,आरक्षक गौरव आरक्षक दीपेश और पुलिस की मौजूदगी में यह कार्यवाही की गई है. यह जब तक राशि जमा नहीं करेंगे, तब तक ताले नहीं खोले जाएंगे. इधर सब्जी/फल विक्रेताओं ने भी कृषि उपज मंडी के अधिकारी और कर्मचारियों पर भी आरोप लगाकर कहा कि इतना सारा मंडी में अतिक्रमण फैला है,पहले उन पर कार्यवाही करो फिर हम लोगों पर कार्यवाही करना.
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space