जिले में हो रहे अवैध उत्खनन को लेकर इन दिनों जिम्मेदार अधिकारी जहां सवालों के घेरे में है तो वही खनिज माफिया भी सक्रिय दिखाई दे रहे हैं।
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
जिले में हो रहे अवैध उत्खनन को लेकर इन दिनों जिम्मेदार अधिकारी जहां सवालों के घेरे में है तो वही खनिज माफिया भी सक्रिय दिखाई दे रहे हैं।
बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं छोटी महत्वपूर्ण खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरें जानने के लिए देखते रहे डेंजर भारत।
दमोह जिले में रातों रात अवैध उत्खनन जोरों पर चल रहा है। जिले की असलाना स्टेशन को बनाने वाले ठेकेदार द्वारा सदगुवां मार्ग पर रातों-रात अवैध उत्खनन किया गया है। विकास के नाम पर हो रहे अवैध tखनन पर खनिज अधिकारी द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है जिसकी शिकायतें लगातार अधिकारी को की गई है इस संबंध में खनिज अधिकारी मेजर सिंह झामरा का कहना है जल्द ही नियम अनुसार कार्यवाही की जाएगी। दमोह जिले में अवैध
उत्खनन जोरों सोरों से चल रहा है और लीगल तरीके से ली गई रॉयल्टी पर खदान को खनिज अधिकारी द्वारा निरस्त कर दिया गया जिसके बाद लीगल तरीके से ली गई खनिज द्वारा खदान ठेकेदार द्वारा खनिज अधिकारी पर रिश्वत लेने के आरोप लगाए गए जिसकी जांच अभी तक जिला कलेक्टर द्वारा नहीं की गई।
असलाना स्टेशन के निर्माण में इन दिनों हजारों डंपर मुरम निकालकर सरकार को लाखों रुपए का चूना लगा चुके खनिज माफिया इस तरह बैखोफ दिखाई दे रहे हैं कि मानो जैसे उन पर खनिज अधिकारी का सीधा हाथ हो ? दमोह जिले में बन रही तीसरी रेलवे लाइन के उपयोग में भी भारी मात्रा में मुरम का
इस्तेमाल किया जा रहा है जबकि इन मुरम विक्रेताओं के पास कोई भी वैद्य खदान नहीं है इसके बावजूद भी धड़ल्ले से दमोह जिले की रेलवे कार्यों में हजारों डंपर मुरम प्रतिदिन डाली जा रही हैं हैं जगह जगह पथरिया मार्ग पर झील के माफिक गहरी खाई बना दी गई है जिसमें बरसात में पानी भर जाने के बाद अनहोनी घटना की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। जिम्मेदार अधिकारियों को जल्द ही ऐसी जानलेवा खाईयो पर नजर रखनी चाहिए ताकि कोई भी अप्रिय घटना ना हो और कोई भी जनहानि ना हो कुछ दिन पूर्व दमोह कलेक्टर द्वारा जनहानि को रोकने के लिए खुले पड़े नलकूप और कुओं को ढकने के दिशा निर्देश दिए गए हैं लेकिन अवैध उत्खनन कर बनाई गई गहरी खाईयो पर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है।
अवैध उत्खनन में लगी पोकलेन मशीन के ड्राइवर ने खनिज माफिया के साथ कार्य करने वाले खबरचियो के नाम किये उजागर
दमोह जिले में चल रही तीसरी रेलवे लाइन के कार्य व पथरिया असलाना दमोह रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण के कार्य पर अवैध खनिज माफियाओं पर जल्द और भी खुलासा होगा पार्ट 2 में
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space