प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की दमोह में आम सभा के दौरान लोगों को ना हो कोई परेशानी प्रशासन ने किए यातायात के पुख्ता इंतजाम। कहां पर है पार्किंग कि व्यवस्था। कहां की एंट्री है प्रतिबंध जाने पूरी रिपोर्ट।
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की दमोह में आम सभा के दौरान लोगों को ना हो कोई परेशानी प्रशासन ने किए यातायात के पुख्ता इंतजाम। कहां पर है पार्किंग कि व्यवस्था। कहां की एंट्री है प्रतिबंध जाने पूरी रिपोर्ट।
दि० 19.04.2024 को इमलाई में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की दमोह में होने जा रही आम सभा के दौरान आस-पास के जिलो से आम नागरिकों कार्यकर्ताओं की अधिक संख्या में सम्मिलित होने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुये यातायात व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन हेतु दिनांक 19.04.2024 को निम्नानुसार यातायात व्यवस्था पार्किंग निर्धारित की गई हैः-
पार्किंग व्यवस्था
> हटा रोड से आने वाले वाहनों हेतुः मुक्तिधाम बस स्टेण्ड (चार पहिया एवं बस), राय पेट्रोल पंप के पीछे (चार पहिया) अशोक लीलेण्ड के सामने (चार पहिया) > बटियागढ तरफ से आने वाले वाहनों हेतुः- हरि ओम कुंज के सामने (चार पहिया), गगन अग्रवाल सीमेंट दुकान के सामने (चार पहिया), संस्कार धर्मकांटा के सामने (चार पहिया), फैक्ट्री बाउंड्री के बाजू से (बस पार्किंग)
सागर रोड से आने वाले वाहनों हेतुः पावर हाउस पानी टंकी के सामने (बस पार्किंग) अंसारी दाल मिल के सामने (बस पार्किंग), रेल्वे फाटक (डायमंड) के बाजू में (चार पहिया), जीपी राय खेत के बाजू में, लल्लू पटेल के घर के पीछे (चार पहिया)
भारी वाहन प्रतिबंधित
इमलाई में प्रस्तावित सभा स्थल की तरफ निम्नलिखित स्थानों से भारी वाहनों का आना प्रातः 09:30 बजे से 17:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।
1. हटा
2. बटियागढ
3. नरसिंहगढ
4. पावरग्रिड बायपास
मार्ग डायवर्सन
छतरपुर से सागर जाने एवं आने वाले दो पहिया चार पहिया वाहन मुक्तिधाम पलंदी राय तिराहा स्टेशन चौक तीन गुल्ली सरदार पटेल ब्रिज पावरग्रिड तिराहा मार्ग का उपयोग करेंगे। दमोह पुलिस द्वारा जनहित में जारी
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space