कल दमोह आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बूथ जीतने की बात कही उसी ग्राम के बूथ कार्यकर्ताओं ने आज पार्टी से असंतुष्ट होकर दिया इस्तीफा।
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कल दमोह आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बूथ जीतने की बात कही उसी ग्राम के बूथ कार्यकर्ताओं ने आज पार्टी से असंतुष्ट होकर दिया इस्तीफा।
दमोह शहर के समीप ग्राम इमलाई के बूथ कमांक 32,33, एवं 34 स्थित भाजपा के उक्त बूथो की बूथ समिति के अध्यक्ष, मीडिया प्रभारी इत्यादि है, जो लंबे समय से आम चुनावो में पूर्ण ईमानदारी व लगन से कार्य कर रहे थे परंतु लंबे समय से ग्राम इमलाई की पेयजल व पी.एम.आवास योजना से वंचित रहना (मूलभूत जन समस्याओ) का निराकरण नही करा पाये जाने से नाराज है जबकि निरंतर प्रदेश में भा.ज.पा. सरकार है।
इस कारण ग्राम इमलाई (शक्तिकेन्द्र) के बूथ कमांक 32,33, एवं 34 के बूथ समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्यगणों ने सामूहिक इस्तीफा भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह को प्रस्तुत करते हुए लिखा
कृपया इसे स्वीकार करें एवं आगामी लोक सभा चुनाव में चुनाव कार्य हेतु हम लोगो से अपेक्षा न करें।
लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के बूथ कार्यकर्ता अपने क्षेत्र की जनता को उनकी समस्याओं से निजात नहीं दिला पा रहें जिस वजह से वह अपनी पार्टी से इस्तीफा दे रहें है। कल इसी ग्राम इमलाई क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आमसभा हुई थी जहां पर उन्होंने हर बूथ जीतने की बात कही थी और अपने बूथ कार्यकर्ताओं से कहा था हमें हर बूथ जीतना है कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए उन्होंने यह भी कहा था कि घर-घर जाकर हमारे द्वारा दिए गए भरोसे को जन-जन तक पहुंचाएं और ग्राम वासियों को बूथ स्तर पर अपने बूथ के मतदाताओं को मोदी की गारंटी के बारे में बताएं लेकिन जब बूथ कार्यकर्ता ही असंतुष्ट दिखाई दे रहा है तो भला वह अपने बूथ की जनता को कैसे भरोसे में ले और कैसे मोदी की गारंटी उन तक पहुंचाए। अब देखना होगा लोकसभा चुनाव की वोटिंग से पहले भाजपा अपने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की उपेक्षा को कैसे दूर करती है या बूथ कार्यकर्ताओं की नाराजगी का खामियाजा इस बार के लोकसभा चुनाव में क्या परिणाम लाते हैं यह तो भविष्य ही बताएगा।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space