हनुमान जयंती पर जाने दमोह में अद्भुत हनुमान मंदिरों के बारे में।
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
आज हनुमान जयंती पर विभिन्न मंदिरों में भगवान श्री हनुमान जी की विधि विधान से पूजा अर्चनाकी गई।
हनुमान जयंती पर जाने दमोह में अद्भुत हनुमान मंदिरों के बारे में।
दमोह. आज संकटमोचक प्रभु श्री हनुमान जी महाराज जी के प्रकट उत्सव पर जगह-जगह हनुमान चालीसा, सुंदरकांड और विधि विधान से पूजा अर्चना मंदिरों और घरों घरों में की जा रही है. कई जगह भंडारे के आयोजन किए जा रहे हैं, तो कई जगह से शोभा यात्राएं भी निकाली जा रही हैं.
दमोह जिले में यूं तो हनुमान जी की विशेष कृपा बनी हुई है यही वजह है कि यहां पर प्राचीन हनुमान मंदिरों के साथ-साथ कई ऐसे हनुमान मंदिर हैं जिनकी ख्याति और उनके अद्भुत मंदिर व स्वरूप के चलते वह जिले में प्रसिद्ध है ऐसे ही मंदिरों के बारे में आज आपको बताते हैं की अयोध्या के राम मंदिर के समीप प्राचीन हनुमानगढ़ी मंदिर में अयोध्या की रक्षा करने के लिए वहां पर विराजमान हनुमानगढ़ी मंदिर की बड़ी महत्वता है वैसे ही हमारे दमोह जिले के हृदय स्थल पर भी प्राचीन हनुमानगढ़ी मंदिर है यहां के भगवान बजरंगबली दमोह जिले की सभी समस्याओं को हरने वाले भगवान महावीर विक्रम बजरंगी जी मंदिर में विराजमान है जो दमोह के सभी जनमानस की रक्षा करते हैं
दमोह जिले से 8 किलोमीटर दूर हटा मार्ग पर स्थित भगवान बजरंगबली की प्राचीन मूर्ति हैं जो कि अपने विराट स्वरूप में लक्ष्मण कुटी धाम में विराजमान है इस मूर्ति और मंदिर की समस्त देखरेख प्राचीन जूना अखाड़ा के महंत द्वारा की जाती है आज हनुमान प्रकट उत्सव पर यहां पर भी भक्तों की भारी भीड़ देखी गई और यहां भी भगवान हनुमान जी की पूजा अर्चना के साथ हवन और भंडारा किया गया। लक्ष्मण कुटी के समीप ही कादीपुर बालाजी हनुमान जी का प्राचीन मंदिर है जहां पर पिछले वर्ष
बागेश्वर महाराज धीरेंद्र शास्त्री जी की राम कथा व भागवत कथा हुई थी जिसमें लाखों की संख्या में लोग आए थे यहां के मंदिर की भी बड़ी महत्वता है ऐसे ही एक हनुमान मंदिर टाकीज चौराहा के समीप बाल हनुमान जी का मंदिर बना हुआ है जिसकी स्थापना महाराष्ट समाज द्वारा की गई थी यहां के हनुमान जी की विशेष महात्वता है यहां के हनुमान जी महाराज को चोला नहीं चढ़ाया जाता दमोह जिले में एकमात्र बाल रूप हनुमान जी का मंदिर हैं जहा पर आज हनुमान प्रकट उत्सव पर चोले की जगह नए वस्त्र छत्र मुकुट कवच कुंडल पहनाकर पूजन अर्चन हुआ और हवन के बाद आरती की गई यहां भी हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं
फुटेरा मोहल्ला नरसिंह मंदिर के पास भी दमोह में एकमात्र दक्षिण मुखी हनुमान जी का मंदिर है जहां पर आज हनुमान प्रकट उत्सव पर भक्तों की भारी भीड़ देखी गई सागर नाका खेजरा गांव में भी प्राचीन हनुमान मंदिर है जिसे दमोह के लोग खेजरा के हनुमान के नाम से जानते हैं
आज सिटी कोतवाली दमोह में कोतवाल हनुमान मंदिर में पंडित और कोतवाली टीआई आनंद सिंह सहित पुलिस स्टाफ और भी सहयोगियों ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर हनुमान जयंती के अवसर पर हवन अनुष्ठान किया और आरती कर प्रसाद चढ़ाया . वहीं आमचोपरा, जबलपुर नाका कलेक्ट्रेट, हनुमानगढ़ी, श्रीजानकी बूंदाबहू मंदिर के हनुमान दददा दरबार के अलावा और भी छोटे-छोटे हनुमान मंदिरों मैं विधि विधान से पूजा अर्चना की जा रही है। ऐसे अनेक मंदिर है जहां पर आज भगवान हनुमान जी के प्रकट उत्सव पर भक्त पहुंच रहे हैं और धर्म लाभ ले रहे हैं।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space