नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 81090 62404 , +91 81090 62404 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , 14 लाख से अधिक कीमत की चोरी पकड़ने मैं मिली देहात थाना पुलिस को कामयाबी। डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर दादाभाई – DB News – Danger Bharat News

लाइव कैलेंडर

December 2024
M T W T F S S
« Nov    
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  

LIVE FM सुनें

DB News – Danger Bharat News

www.dangerbharatnews.com

14 लाख से अधिक कीमत की चोरी पकड़ने मैं मिली देहात थाना पुलिस को कामयाबी। डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर दादाभाई

1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

14 लाख से अधिक कीमत की चोरी पकड़ने मैं मिली देहात थाना पुलिस को कामयाबी।

बीते कुछ दिन पहले अभय असाटी पिता लालचंद असाटी उम्र 40 साल निवासी मागंज वार्ड नं 2 पुरानी गल्ला मंडी दमोह ने थाना पहुंच कर रिपोर्ट कराई थी कि मै उपरोक्त पते पर रहता हूॅ, टायरों की दुकान किये हूँ। मेरी दुकान गणेशपुरम कालोनी के बाजू में ग्राम इमलाई में माँ शारदा टायर हाउस के नाम से है। दिनांक 09.04.24 को रात्रि 9.00 बजे अपनी दुकान बंद करके घर चला गया था जो आज दिनांक 10.04.24 को सुबह करीब 10.00 बजे मेरे कर्मचारी सौरभ पटैल ने मुझे फोन करके बताया कि दुकान का सटर उखड़ा हुआ है और ऊपर की ओर उठा हुआ है।

तो मैने दुकान पर जाकर देखा कि मेरी दुकान का शटर खुला हुआ है और ऊपर की ओर उठा हुआ है। और ताले लगे हुये है फिर मैने दुकान में अंदर जाकर देखा कि दुकान में रखे ट्रक के 21 नये टायर अपोलो एवं जे.के. कंपनी के कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। उक्त रिेपोर्ट पर थाना दमोह देहात में 281/24 धारा 457.380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी द्वारा उक्त चोरी हुए माल एवं अज्ञात आरोपीयो को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया जिसमें श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दमोह देहात निरीक्षक रविन्द्र बागरी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया उक्त मामले के खुलासा हेतु दिनरात कड़ी मेहनत करते हुये तकनीकी, भौतिक साक्ष्यो को जोड़ते हुये सायवर सेल टीम की मदद से एक संदेही ट्रक की पहचान की गई एवं उक्त ट्रक के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त की गई जो उक्त ट्रक जिला शिवपुरी का होना पाया गया। ट्रक की तस्दीक हेतु तत्काल टीम जिला शिवपुरी रवाना की गई जो उक्त ट्रक जिला शिवपुरी में पकड़ा एवं जिसमें आरोपी को सूझबूझ से पकड़कर हिकमत अमली से पूछताछ की गई जिस पर आरोपियों द्वारा उक्त घटना कारित करना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी गये टायर एवं घटना में प्रयुक्त ट्रक को जिला शिवपुरी से जप्त किया गया विधिवत् कार्यवाही कर माननीय् न्यायालय पेश किया गया।


गिरफ्तार आरोपी:-
1 इरफान शाह पिता शब्बीर शाह उम्र 24 साल निवासी मोहना थाना मोहना जिला ग्वालियर।
2 शकील पिता शम्मू शाह उम्र्र 36 साल निवासी मोहना थाना मोहना जिला ग्वालियर।
3 सुखबिन्दर सिंह बडेच पिता हरदेव सिंह उम्र 24 साल निवासी चकसेरपुर थाना इन्डोरी जिला भिन्ड।
फरार आरोपी:-
शानू खान निवासी थाना मोहना जिला ग्वालियर।
आरोपियो से जप्त मशरूका-
113 नग नये टायर कुल कीमती रूपये 3 लाख 31 हजार/-
2 01 ट्रक क्रमांक एम पी 33 एच 7221 कुल कीमत 11 लाख रूपये।
3 03 एनराईड मोबाईल कीमती 35000/-
कुल मशरूका 14 लाख 61 हजार रूपये।
सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारी:-
निरीक्षक रावेन्द्र सिह बागरी थाना प्रभारी दमोह देहात उनि. सरदार सिह, सायवर सेल से प्र.आर.353 सौरभ टण्डन प्र.आर. 280 राकेश अठया, थाना दमोह देहात से प्र.आर. 765 कामता , प्र0आर0 286 मुकेश दुबे, आर. 153 श्रीराम ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now