शादी समारोह के माहौल में गैस सिलेंडर के रिसाव से लगी भीषण आग दमोह सिटी कोतवाली और फायर ब्रिगेड की सक्रियता से टला बड़ा हादसा।
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शादी समारोह के माहौल में गैस सिलेंडर के रिसाव से लगी भीषण आग दमोह सिटी कोतवाली और फायर ब्रिगेड की सक्रियता से टला बड़ा हादसा।
बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं छोटी महत्वपूर्ण खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरें जानने के लिए देखते रहे डेंजर भारत।
दमोह जिले की वसुंधरा कॉलोनी में शादी वाले घर में गैस सिलेंडर के रिसाव से लगी आग के कारण लोगों में दहशत।
दमोह जिले के वसुंधरा कॉलोनी में यादव परिवार में बीते दो दिन पहले 26अप्रैल को शादी समारोह था घर में काफी रिश्तेदार आए हुए थे शादी समारोह होने की वजह से अधिक गैस की खपत के कारण आस पड़ोस के लोगों से मांगकर शादी के लिए अतिरिक्त गैस की टंकियां ली हुई थी बताया जा रहा है कि घर में चार-पांच टंकी रखी हुई थी उन्ही में से एक टंकी में अचानक से आग लग गई आग लग जाने के कारण घर में अफरा तफरी का माहौल हो गया और चीख पुकार होने लगी पड़ोसियों की मदद से फायर ब्रिगेड को फोन लगाया गया और सिटी कोतवाली को भी जानकारी दी गई तत्काल ही मौके पर फायर ब्रिगेड और सिटी कोतवाली टीआई
आनंद सिंह अपने दल बल के साथ पहुंचे और पड़ोसियों और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया जहां पर आग लगी हुई थी वहां पर रखे कपड़ों में आग फैल चुकी थी गनीमत रही समय रहते आग को बुझा दिया गया नहीं तो एक बड़ी घटना हो सकती थी क्योंकि आग लगे सिलेंडर के पास और भी सिलेंडर रखे हुए थे अगर सिलेंडर फट जाता तो रिहायसी एरिया में बहुत बड़ा ब्लास्ट हो सकता था स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड और सिटी कोतवाली पुलिस की मदद से समय रहते एक बड़े हादसे को टाल दिया गया।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space