दमोह जिले में गांधी चौक के समीप ब्रिटिश कालीन बरंडा का 30 से 40 फुट चौड़ा गेट हुआ धराशाई।
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
दमोह जिले में गांधी चौक के समीप ब्रिटिश कालीन बरंडा का 30 से 40 फुट चौड़ा गेट हुआ धराशाई।
दमोह जिले में इन दिनों अवैध कंट्रक्शन की कई साइडे चल रही है ऐसा नहीं है कि दमोह नगर पालिका को इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है कुछ दिन पहले ही नगर पालिका ने इसी साइड द्वारा अवैध उत्खनन करते ट्रैक्टरों से गिरते बाजार में मलवे के चलते इसी साइड का जुर्माना ₹7000 का किया था आपको बता दें कि अंडर कंस्ट्रक्शन अंडर पार्किंग बनाने का काम सोनू बजाज द्वारा गांधी चौक में किया जा रहा था जो कि कई महीनो से काम
चल रहा था सोनू बजाज के प्लाट के बाजू में ही प्राचीन कालीन कम से कम डेढ़ सौ वर्ष पुराना हॉट बाजार यहां पर लगता था जिस हाट बाजार के तीन गेट थे एक गेट कम से कम 30 से 40 फुट का था जो अंग्रेजों के जमाने में बनवाया गया था यहां लोग बाग गल्ला खरीदने आते हैं सोनू बजाज के प्लाट के बाजू में प्राचीन कालीन 50 फुट ऊंचा हाथी दरवाजा हॉट बाजार का मुख्य द्वार बना हुआ था जो की सोनू बजाज के प्लाट पर अंडर कंस्ट्रक्शन व अंडर
पार्किंग के लिए जेसीबी द्वारा गहरा गड्ढा किया जा रहा था जिस वजह से बरंडा का यह गेट क्षतिग्रस्त होकर आज जमी दोष हो गया जिसमें जेसीबी का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है अभी तक किसी के दबे होने की जानकारी प्राप्त नहीं हो रही है जल्द ही पुलिस प्रशासन इस बात की पुष्टि करेंगे कि कोई मलवे मैं दबा तो नहीं है
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space