दमोह रेलवे स्टेशन पर मां की गोद में सोए मासूम की एक बाबा ने की हत्या।
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
दमोह रेलवे स्टेशन पर मां की गोद में सोए मासूम की एक बाबा ने की हत्या।
दमोह रेलवे स्टेशन पर पिछले कई वर्षों से बाहर से आए शरणार्थी किए हैं कब्जा जो बाबाओ का भेष बनाकर भीख मांग कर नशा करते हैं।
आज दमोह रेलवे स्टेशन पर एक बाबा द्वारा मां की गोद में सोए बेटे पर ताबड़तोड़ मारपीट करने से बच्चे की जान चली गई दिल्ली से मजदूरी कर लौटे दंपति के ढाई माह के बेटे शिवम की तबीयत खराब थी जिस वजह से बच्चे को स्टेशन से सीधे अस्पताल ले जाना चाहते थे। मासूम के पिता इसकी जानकारी अपने भाई को देने के लिए मोबाइल पर बात कर रहा था। वही पत्नी रामसखी मासूम बच्चे को गोद में लिए पानी पिला रही थी।
इसी दौरान काले कुर्ते और लाल धोती पहने बाबा के भेष में नजर आने वाला बाबा मासूम मृतक की मां के पास पहुंचा और उसने मां की गोद में लेते पानी पी रहे मासूम बच्चे को ताबड़तोड़ पीटने लगा माँ ने उसे रोका तो उस के साथ भी हाथापाई की गई। शोर सुनकर पिता जब पहुंचा तो उसे भी मारते पीटते हुए भाग खड़ा हुआ
उपरोक्त घटनाक्रम से हतप्रद्ध दंपति को जब अपने मासूम बच्चे की मौत हो जाने का एहसास हुआ तो वह तत्काल बाबा के पीछे दौड़े लेकिन तब तक वह जा चुका था इस दौरान उन्हें एक पुलिसकर्मी नजर आया जिससे घटना की शिकायत करने पर पुलिस कर्मी द्वारा उल्टे पीड़ित को गालियां देने लगा। रेलवे स्टेशन पर मासूम की हत्या की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कुछ देर में पत्रकारों का पहुंचना शुरू हो गया और पीड़ित दंपति की तलाश की गई और जब जानकारी ली गई तब पूरा घटनाक्रम सामने आया। रेलवे द्वारा पीड़ित की शिकायत कर ली गई है और रेलवे स्टेशन के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है लेकिन दमोह रेलवे जीआरपीएफ पुलिस को भली भांति पता है कि दमोह रेलवे स्टेशन आसामाजिक तत्वो और नशेड़ियों का अड्डा बन चुकी दमोह रेलवे स्टेशन। इस घटना के बाद अब देखना होगा दमोह सिटी कोतवाली पुलिस और जीआरपीएफ पुलिस द्वारा स्टेशन पर आवारा गर्दी करते और नशेड़ी शराबी युवकों पर और ऐसे बाबाओ पर क्या कार्यवाही की जाती है आपको बता दे की दमोह रेलवे स्टेशन पर पिछले कई सालों से रोहिंग्या मुसलमान का एक समूह कब्जा कर वही रहता है और इनके कई सदस्य सुलोचन जैसे खतरनाक मादक पदार्थों का इस्तेमाल करते हैं इसके इस्तेमाल से मानसिक विकृत और हैवानों जैसा व्यौहार करने लगते है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space