जबलपुर नाके पर शराब दुकान व बीयर बार के कंपटीशन के चलते सरपंच सहित कई नेता उठा रहे फायदा।
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
जबलपुर नाके पर शराब दुकान व बीयर बार के कंपटीशन के चलते सरपंच सहित कई नेता उठा रहे फायदा।
दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर के दिशा निर्देश पर इन दिनों अवैध अतिक्रमण हटाए जाने की मुहिम चलाई जा रही है जिसका फायदा भी अब लोग उठाने में लग गए हैं आपको बता दें कि जबलपुर नाका आम चोपड़ा मैं एक नाले पर अवैध अतिक्रमण किया गया था जिसे प्रशासन ने बीती 7 जून को तहसीलदार के मार्गदर्शन में हटाया था यहां पर एक इंग्लिश व देशी सरकारी दुकान खुली हुई है जिस दुकान के बाजू से नाला निकला हुआ था जिस नाले पर
अतिक्रमण था वह अतिक्रमण प्रशासन के हटाते ही अवसर वादियो ने अवसर का फायदा उठाते हुए आम चोपड़ा के सरपंच द्वारा अवैध तरीके से रातों-रात जेसीबी से एक गहरी खाई बना दी गई बताया यह भी जा रहा है कि इस खाई से जो कई ट्रक मोरम निकली वह रातों-रात सरपंच के द्वारा बेच दी गई तहसीली और कलेक्टेड के बाजू में होने के बाद भी लाइसेंसी शराब दुकान के संचालक को परेशान वा ब्लैकमेल करने के उद्देश्य से अवैध तरीके से अवैध उत्खनन कर रातों-रात कई ट्रक मोरम बेची गई जिसकी शिकायत जिला कलेक्टर से भी की गई है सरपंच जहां अवैध उत्खनन कर अपना फायदा ले रहे हैं तो वहीं के क्षेत्रीय नेता भी यह चाहते हैं कि यह दुकान यहां से कहीं दूर चली जाए ताकि उनके साथी जो बीयर बार का लाइसेंस लिए हैं और इस इंग्लिश कलारी के चलते उनका बीयर बार नहीं चल रहा है तो बीयर बार और स्थानीय नेताओं की साठ गांठ से शासकीय ठेकेदार को परेशान कर वहां से शराब
दुकान जाने का रास्ता खोद दिया गया बीयर बार की हद से बाहर ले जाने के लिए षडयंत्र किया जा रहा है जिससे बीयर बार के मालिक से क्षेत्रीय नेताओं को अच्छा खासा फायदा भी हो रहा है तो कई नेता इस जुगत में है कि यहां से इंग्लिश दुकान हटे और
हमारी दुकान में खुल जाए ताकि यह मनमाने रैटों पर अपनी दुकान किराए पर दे सके प्रशासन को चाहिए कि जल्द से जल्द अवैध तरीके से खोदे गए इस खाई को भरें ताकि शासकीय ठेके पर आने वाले लोग कभी भी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं जिससे जनहानि की शंका बनी हुई है अगर प्रसाशन ने जल्द से जल्द यह खाई नहीं भरी तो बरसाती पानी भी इसमें भर जाएगा जिससे लोगों का सरकारी दुकान पर जाना बंद हो जाएगा जिससे सरकार को राजस्व का नुकसान भी होगा।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space