दमोह में फिर हुए जुए के फड़ चालू एक नहीं अनेक जगह चल रहे जुए के फड़।
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
दमोह में फिर हुए जुए के फड़ चालू एक नहीं अनेक जगह चल रहे जुए के फड़।
दमोह में इन दिनों ऐसा कोई अपराध नहीं है जो घटित ना हो रहा हो अपराध की श्रेणी में नंबर वन की पोजीशन पर दमोह जिला बना हुआ है जहां आए दिन चाकू बाजी की घटनाएं होती हैं तो वही हथियारों की मंडी बन चुका दमोह आईपीएल खत्म होते ही वर्ल्ड कप प्रारंभ हो जाने से दमोह जिले में क्रिकेट का सट्टा खिलाने वाले लोग भी काफी सक्रिय दिखाई दे रहे हैं रोजाना दमोह जिले में क्रिकेट पर लाखों का सट्टा खिलाया जा रहा है तो वही दमोह देहात थाना क्षेत्र जुआ फड़ो से संचालित थाना क्षेत्र बन चुका है यहां के हर क्षेत्र में जुआ हो रहा है आपको बता दें कि पूर्व से प्रारंभ करें तो मढ़ाहार राजनगर व गणेशपुरम के सामने पथरिया बाईपास चौराहा से लेकर गांधी आश्रम तक जुआ संचालित हो रहा है बताने का
मतलब यह है कि देहात थाना क्षेत्र में पूर्व से पश्चिम व उत्तर से दक्षिण तक कोई दिशा नहीं बची जहां पर जुआ नहीं खिलाया जा रहा हो लेकिन दमोह देहात थाना पुलिस इन जुआ फड़ो पर कोई कार्यवही नहीं कर रही हैं जबकि आप शहर में किसी भी चाय पान की दुकान पर खड़े हो जाओ तो वहां आम चर्चा में लोग कहते नजर आ रहे हैं कि यहां पर आज मैं 10 लाख हार गया तो कोई कहता है मैं वहां पर 20 लाख हार गया नवागत एसपी के दमोह आगमन पर लोगों को आस बंधी थी कि अब अपराध पर अंकुश लग पाएंगा।
लेकिन नवागत एस पी के दमोह आने के इतने दिन हो जाने के बावजूद भी ना ही दमोह में चाकू बाजी की घटनाएं रुक रही है ना ही हत्याएं होने का सिलसिला ना हीं हथियार सप्लाई ना ही गांजा तस्करी हों या जुए के फड़ो का संचालन हो या सट्टा बाजार पर पुलिस का अंकुश दिखाई नहीं दे रहा हैं।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space