होमगार्ड सैनिक सहित परिवार के दो और व्यक्तियों की हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार।
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
होमगार्ड सैनिक सहित परिवार के दो और व्यक्तियों की हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार।
दमोह जिले में सोमवार सुबह हुए ट्रिपल मर्डर के बाद पुलिस पर आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़े जाने का दबाव बना हुआ था कल सुबह पोस्टमार्टम के बाद जब परिजनों ने शवों को सड़क पर रखकर चक्का जाम किया और मौके पर कलेक्टर व एसपी के आश्वासन के बाद परिजनों ने चक्का जाम खोला उसके बाद तीनों लोगों की अंत्येष्टि की गई इसके बाद आज सुबह 11:00 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में दमोह एसपी द्वारा इस मामले की संपूर्ण जानकारी देते हुए बताया गया की
राहुल विश्वकर्मा द्वारा रिपोर्ट लेख कराई कि फरियादी के मामा रमेश का लड़का उमेश विश्वकर्मा एवं ममेरे भाई विकास विश्वकर्मा को आरोपी गोलू उर्फ विजय विश्वकर्मा, राजाबाबू विश्वकर्मा, सजल विश्वकर्मा एवं अन्य व्यक्तियों के द्वारा पिस्टल से गोली मारकर दोनो की हत्या कर दी व आरोपीगण दिनांक वक्त घटना से फरार हो गये जिस पर थाना दमोह देहात में अपराध क्रमांक 500/24 धारा 307, 302, 341, 34 ताहि एवं 25/27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
पीड़ित परिवार जन वा फरियादी रवि विश्वकर्मा पिता राम गोपाल विश्वकर्मा उम्र 54 साल नि० बासा तारखेड़ा थाना दमोह देहात ने रिपोर्ट लेख कराई कि मेरे भाई रमेश विश्वकर्मा को आरोपी सजल विश्वकर्मा, राजा विश्वकर्मा, राजेन्द्र विश्वकर्मा सभी निवासी बांसा तारखेड़ा एवं अन्य के द्वारा तलवार से गले व हाथ में कई वार कर एवं गोली मार कर हत्या कर दी गई है आरोपीगण घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहे थे। जिस पर थाना दमोह देहात में अपराध क्रमांक 501/24 धारा 307, 302, 341, 34 ताहि एवं 25/27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस महानिरीक्षक, सागर रेंज सागर प्रमोद वर्मा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक सुनील कुमार जैन सागर जोन सागर के मार्गदर्शन में, पुलिस अधीक्षक दमोह श्रुतकीर्ति सोमवंशी के सतत् निर्देशन में तथा अति. पुलिस अधीक्षक दमोह संदीप मिश्रा के कुशल नेतृत्व में टीमों का गठन कर फरार आरोपियो की पतासाजी एवं धरपकड़ हेतु टीमें रवाना की गई । नगर पुलिस अधीक्षक दमोह अभिषेक तिवारी, थाना प्रभारी दमोह देहात रविन्द सिंह बागरी एवं थाना प्रभारी कोतवाली आनंद सिह के द्वारा गठित टीमों को फरार हुये आरोपियों के मिलने के संभावित स्थानो पर रवाना किया गया। मुखबिर की सूचना एवं तकनीकी साक्ष्य व साईवर सेल टीम की मदद से घटना कारित करने वाले आरोपियों में से 03 मुख्य आरोपियो को तलाश कर पुलिस ने गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया । घटना क्रम से संबंधित प्रत्येक पहलू पर पूछताछ जारी है एवं अन्य फरार आरोपियो की पतासजी हेतु टीमें लगातार कार्यरत है।
पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए आरोपियों के नाम
1. राजाबाबू पिता लखन विश्वकर्मा उम्र 28 साल निवासी बांसा तारखेड़ा जिला दमोह
2. गोलू विजय विश्वकर्मा पिता स्व. नंद किशोर उम्र 43 वर्ष निवासी बांसा तारखेड़ा जिला दमोह
3. राजेन्द्र पिता रामलाल विश्वकर्मा उम्र 56 साल निवासी बांसा तारखेड़ा जिला दमोह
फरार आरोपी
सजल पिता लखनलाल विश्वकर्मा उम्र 22 साल निवासी बांसा तारखेड़ा जिला दमोह
पकड़े गए आरोपी वा अन्य अपराधियों को पकड़ने के लिए बनाई गई टीम के सदस्यों के नाम
थाना प्रभारी दमोह देहात एवं उनकी टीम, थाना प्रभारी कोतवाली एवं उनकी टीम, थाना प्रभारी हटा एवं उनकी टीम, सायवर सेल टीम, दमोह
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space