कल रात से दमोह कलेक्टर एक सप्ताह की छुट्टी पर। जिससे जनता के रुके हुए कार्यों में एक सप्ताह की देरी होने की आशंका से जनता मायूस है। डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर दादा भाई
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कल रात से दमोह कलेक्टर एक सप्ताह की छुट्टी पर। जिससे जनता के रुके हुए कार्यों में एक सप्ताह की देरी होने की आशंका से जनता मायूस है।
बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं छोटी महत्वपूर्ण खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरें जानने के लिए देखते रहे डेंजर भारत।
कल दमोह कलेक्टर ने सरकारी दमोह कलेक्टर ऑफिस के फेसबुक अकाउंट से दमोह की जनता को एक संदेश सोशल मीडिया पर डाला जिसमें उन्होंने लिखा में आज रात से एक सप्ताह की छुट्टी पर जा रहा हूं इस अवधि में कलेक्टर का पदभार अर्पित वर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के पास रहेगा 15 जुलाई को में वापस लौट आऊंगा तो फिर मिलते हैं ब्रेक के बाद। दमोह कलेक्टर द्वारा पिछले 3 से 4 माह से लगातार जनहित की
अपेक्षाओ आकांक्षाओं पर खरा उतरते हुए लगातार निरंतर अपने कार्यों में लगे रहने के दौरान लोकसभा के चुनाव सफलता पूर्ण करते हुए तीन से चार महीने 18 18 घंटे लगातार काम करते और जनहित की समस्याएं सुलझाते हमारे दमोह जिले के नए कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर जी इतनी कड़ी मेहनत के बाद एक हफ्ते का ब्रेक लेकर छुट्टी पर गए हैं। दमोह की जनता के जहां अधूरे कार्य अब एक हफ्ते तक पूर्ण ना होने की निराशा मैं डूब गई है तो वही दमोह कलेक्टर द्वारा अपने अधीन कर्मचारियों से 18 18 घंटे काम लेने की वजह से सरकारी कर्मचारियों ने जहां राहत की सास ली होगी। वहीं दमोह कलेक्टर के फॉलोअर भी उस पोस्ट को अपने अपने सोशल अकाउंट पर डालकर व शेयर कर सभी को इस बात से अवगत कराने में लगे हैं कि दमोह कलेक्टर अब 7 दिन की छुट्टी पर याने की 7 दिन के ब्रेक पर है जिससे दमोह कलेक्टर की लोकप्रियता को समझा जा सकता है
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space