देश की आजादी के बाद दमोह जिले में पहले अतिक्रमण कहे जाने वाली बिल्डिंग को प्रशासन के आदेश के बाद गिराया जा रहा है। डेंजर भारत की खबर का हुआ असर।
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
देश की आजादी के बाद दमोह जिले में पहले अतिक्रमण कहे जाने वाली बिल्डिंग को प्रशासन के आदेश के बाद गिराया जा रहा है। डेंजर भारत की खबर का हुआ असर।
बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं छोटी महत्वपूर्ण खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरें जानने के लिए देखते रहे डेंजर भारत।
दमोह जिले में यूं तो अतिक्रमण जहां देखो वहां दिखाई देगा लेकिन आपको बता दें कि आजादी के बाद पक्की डबल स्टोरी बिल्डिंग नाले पर बनाई गई थी तो वह दमोह की हजारी बिल्डिंग और लाल बिल्डिंग के नाम से जाने वाली बिल्डिंग थी जो टंडन बिल्डिंग के पीछे और दिल्ली वाले कारखाने के आगे उमा मिस्त्री तलैया के पीछे बनी हुई थी जो अब जिला कलेक्टर के आदेश के बाद बिल्डिंग संचालक द्वारा खुद ही गिराई जा रही है इस बिल्डिंग के नीचे से जो नाला निकलता है वह शहर के कई वार्डो से होकर इस बिल्डिंग के नीचे से निकलता था जब यह बिल्डिंग बनाई गई होगी तब दमोह की आबादी 25 से 50000 हजार ही होगी आज दमोह
की जनसंख्या करीब 5 लाख से अधिक है जिस वजह से इस नाले का प्रयोग अधिक हो जाने के कारण हर बरसात में इस बिल्डिंग के नीचे निकले नाले की साफ सफाई ना हो होने की वजह से कई वार्डों के घरों में पानी भर जाता था जिस वजह से बरसात के दिनों में आए दिन समाचारों की सुर्खियां बनी यह बिल्डिंग के अतिक्रमण को गिराए जाने की बात की जाती रही लेकिन इस बिल्डिंग द्वारा किए गए अतिक्रमण को देखकर इस बिल्डिंग से लगे और भी
मकान मालिको ने उनकी देखा देखी नाले पर अतिक्रमण किए हुए हैं यह पुरानी बिल्डिंग होने की वजह से जर्जर हालत में भी थी जिस वजह से पूरी बिल्डिंग को हटाने के आदेश दिए गए अब देखना होगा इस बिल्डिंग की आड़ में जो आगे लोग अतिक्रमण किए हुए हैं उन लोगों का अतिक्रमण हटाकर नाले को इस अतिक्रमण से कब तक मुक्त कराया जा सकता है जब तक इस नाले की साफ सफाई नहीं होगी तब तक इस नाले से जुड़े कई वार्डों में बरसाती पानी भरने की घटनाएं हर बरसात में यूं ही आती रहेगी।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space