दमोह सांसद राहुल सिंह ने असाटी धर्मशाला सहित करीब डेढ़ करोड़ से अधिक कार्यों के शिलालेख और भूमि पूजन कार्यक्रम किए संपन्न।
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
दमोह सांसद राहुल सिंह ने असाटी धर्मशाला सहित करीब डेढ़ करोड़ से अधिक कार्यों के शिलालेख और भूमि पूजन कार्यक्रम किए संपन्न।
दमोह. लोकसभा दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी ने आज बड़ा मलहरा पहुंचकर नगर परिषद ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक मंच, क्षत्रिय समाज का सामुदायिक भवन, लव-कुश भवन, बिहारी जु मंदिर के पास धर्मशाला तथा असाटी धर्मशाला बड़ामलहरा
का “भूमिपूजन” किया.बता दे की असाटी धर्मशाला निर्माण के लिए 28 लाख 15 हजार रुपए व
मनसा पूर्ण मंदिर के सांस्कृतिक मंच निर्माण के लिए 26 लाख 50 हजार रुपए व बिहार जू मंदिर के पास समाज भवन निर्माण के लिए 22लाख 50 हजार रुपए व क्षत्रिय धर्मशाला निर्माण के लिए 45 लाख 59 हजार रुपए व लव कुश धर्मशाला निर्माण के लिए 35 लाख 65 हजार रुपए सभी कार्यों के लिए राशि आवंटन कराई गई। जिससे असाटी समाज से लेकर अन्य समाजों को शादी विवाह कार्यक्रम में मैरिज गार्डन में होने वाले खर्चे से छुटकारा मिल सकेगा।
जहां आज सांसद राहुल सिंह, पूर्व विधायक प्रदुम्न सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष सहित समाज के डॉ रमेश असाटी के अलावा और भी समाज के जन मौजूद रहे.
इसके बाद दमोह सांसद राहुल सिंह अखिल भारतीय असाटी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र असाटी जी के (बड़ामलहरा) निज निवास पहुंचकर उनके पिताजी के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की.
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space