लॉक डाउन के चलते प्रशासन ने कराए जवारे विसर्जन जवारो को हिंदू मान्यता से और विधि विधान से पूजन अर्चन कर जवारे का विसर्जन किया! डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
नवरात्री के नौवें दिन जवारों का विसर्जन किया गया लॉक डाउन के चलते शासकीय वाहनों के माध्यम से जवारों का विसर्जन किया गया। एडीएम आनंद कोपरिया द्वारा इन वाहनों को कलेक्ट्रेट से रवाना किया गया एवं फुटेरा तालाब पर एसडीएम रविंद्र चोकसे एवं तहसीलदार बबीता राठौर के निर्देशन में जवारों को विसर्जित किया गया।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी कपिल खरे ने बताया कि लॉक डाउन के कारण जबारे विसर्जन हेतु भक्तों को घरों से तालाबों तक जवारों को ले जाने की अनुमति नहीं दी गई थी इसी के चलते प्रशासन द्वारा इन जवारों का विसर्जन किया गया इस हेतु 10 वाहनों को अलग-अलग वार्डो के लिए अधिकृत किया गया था ।
जिसमें प्रत्येक वाहन में व्यवस्था के लिए एक नगरपालिका के कर्मचारी एवं पूजा पाठ के लिए पंडित जी की व्यवस्था की गई थी जिन्होंने पूरे विधि विधान से जवारों को विसर्जित कराया
वाहनों ने लगभग 6-6 बार चक्कर लगाकर जवारों को शहर के फुटेरा तालाब में विसर्जित कराया एवं विसर्जन दोपहर 2:00 बजे से प्रारंभ होकर शाम 6:00 बजे तक जारी रहा हो चुके हैं इस अवसर पर नगरपालिका के इंजीनियर मेघ तिवारी सुशील सोनी प्रेम सिंह गोविंद खत्री सहित कर्मचारी मौजूद रहे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space