जिन पर है व्यवस्थाओं को सुगम बनाने का जिम्मा वही फैला रहे अव्यवस्थाएं जनता और व्यापारियों को हो रही परेशानी।
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
जिन पर है व्यवस्थाओं को सुगम बनाने का जिम्मा वही फैला रहे अव्यवस्थाएं जनता और व्यापारियों को हो रही परेशानी।
दमोह सिद्ध क्षेत्र बांदकपुर में सावन मास प्रारंभ होने के साथ आज सावन का पहला सोमवार होने की वजह से सिद्ध क्षेत्र बांदकपुर में जहां सुबह 4:00 बजे से 9:00 बजे तक 25000 लोगों ने भोले के दर्शन कर जल चढ़ाया तो वही मंदिर प्रबंधन द्वारा बताया गया कि हर साल सावन के पहले सोमवार को करीब 50000 लोग पहुंचते हैं इस बार भी भोले के भक्तों की संख्या 50000 से ऊपर होने जा रही है जिसकी संपूर्ण व्यवस्था दमोह SDM Bagri द्वारा देखी जा रही है जो आज सुबह करीब 8:00 बजे बांदकपुर पहुंचे तो देखने को मिला एसडीम महोदय जो बांदकपुर में जनता को व्यवस्थाएं मुहैया करने के उद्देश्य से वह व्यवस्थाओं का जायजा
लेने पहुंचे उनके ड्राइवर ने ही खुद एसडीम की गाड़ी मंदिर गेट से चंद कदमों की दूरी पर सड़क पर खड़ी कर दी जिससे मंदिर में आने वाले भक्तों को असुविधा होने लगी तो वहां के दुकानदारों को भी साहब की गाड़ी से अव्यवस्थाएं होने लगी थोड़ी ही देर में एसडीएम की कार सड़क पर खड़ी देख छोटे साहब कैसे पीछे छूट जाते नायब तहसीलदार हिंडोरिया मंडल बांदकपुर दर्शनों को पहुंचे तो उन्होंने भी अपनी गाड़ी एसडीएम की कार के बाजू से लगा दी सैयां भाई कोतवाल तो फिर डर काहेगा की तर्ज पर घंटो बीच सड़क पर यूं ही वरिष्ठ अधिकारियों की गाड़ियां खड़ी रही लोग अपने आप को
असहज और साहब की गाड़ी देखकर अपने आप को आम आदमी समझकर चुपचाप से कानून व्यवस्था का पालन करते हुए करीब 3 किलोमीटर दूर मोटरसाइकिल खड़ी कर पैदल भोले के दर्शन व जल चढ़ाने पहुंचते रहे और मन ही मन सोच रहे होंगे कि हम आम लोगों को व्यवस्थाओं के नाम पर परेशान किया जा रहा है और जिनकी व्यवस्थाओं को सुगम बनाने की जिम्मेदारी है वह लोग खुद
अव्यवस्थाएं फैला कर अपने आप को V I P दिखाने के चक्कर में आम लोगों को ठेंगा दिखाते हुए मंदिर के गेट तक फोर व्हीलर ले जा रहे थे और रोड पर ही फोर व्हीलर खड़ी कर रहे थे अब देखना होगा ऐसे उच्च अधिकारियों को कब समझ में आएगा कि आप पब्लिक सर्वेंट है ना की आप कोई वीआईपी जो जनता को सावन सोमवार की भीड़ भाड़ में राजा की तरह अपनी गाड़ी सड़क पर खड़ी कर जनता को परेशानी का सबक बन चुके l
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space