सावन सोमवार की रात्रि में भोले हुए प्रसन्न हुई झमाझम बारिश लोगों के घर हुए जलमग्न !
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
सावन सोमवार की रात्रि में भोले हुए प्रसन्न हुई झमाझम बारिश लोगों के घर हुए जलमग्न!
दमोह जिले में बरसात के मौसम का पूरा 1 माह बीत जाने के बाद भी बारिश नहीं हो रही थी जिससे लोग बाग काफी परेशान दिखाई दे रहे थे कहीं हवन तो कहीं पूजन अर्चन के दौर जारी थे बरसात के मौसम में चिलचिलाती धूप से जहां लोग परेशान हो रहे थे तो ऐसे में लोगों के पास मात्र एक ही सहारा बचा हुआ था भगवान का जो भगवान से अच्छी बारिश और बारिश के महीने में चिल चिलाती धूप से बचने की प्रार्थना कर रहे थे कल रात
सावन सोमवार की पहली रात मैं लोगों की प्रार्थना का ऐसा असर हुआ की संपूर्ण नगर में हर घर जलमग्न दिखाई देने लगा आपको बता दें कि रात करीब दो बजे से हुई बेहद तेज बारिश के चलते दमोह नगर पालिका क्षेत्र में आज सुबह से सोशल मीडिया का इस्तेमाल करतें लोग बाग अपने घरों में भरें पानी के वीडियो
डालकर सभी को शेयर कर रहे हैं और ऐसा कोई भी वार्ड नहीं है जिस वार्ड में जल भराव से लोगों के घरों में पानी न गया हो सुभाष कॉलोनी मैं तो यह आलम देखने को मिला कि लोगों के 5 से 6 फीट मकान पानी में डूब चुके थे आज मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान कई वार्डों के लोग दमोह कलेक्टेड कार्यालय पहुंचे जहां सभी ने अपने घरों में पानी भर जाने की शिकायत की तो कई लोग ऐसे भी आये जिनका मकान तेज बारिश मे ढह गया था कल की तेज बारिश की वजह से लोगो के घरों मे पानी भरने के चलते काफी नुकसान उठाना पड़ रहा हैं
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space