अवैध विस्फोटक मामले की शिकायत पहुंची दमोह कलेक्टर व एसपी तक। एफआईआर दर्ज कर जांच की मांग की।
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
अवैध विस्फोटक मामले की शिकायत पहुंची दमोह कलेक्टर व एसपी तक। एफआईआर दर्ज कर जांच की मांग की।
दमोह मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान दमोह जिले में बिक रहे अवैध विस्फोटक सामग्री को लेकर दमोह कलेक्टर व दमोह एसपी से शिकायत की गई आपको ज्ञात होगा कि अवैध विस्फोटक जिलेटिन छडो के माध्यम से पूर्व में दमोंह में बहुत बड़ी-बड़ी घटनाएं हुई जिसमें एटीएम ब्लास्ट कर एटीएम लूटने जैसी घटनाएं देखने को मिली और दमोंह में चल रही अवैध फटाका फैक्ट्री में हुए विस्फोट में जहां चार लोगों की मौत हो जाने के बावजूद भी जिला प्रशासन अवैध विस्फोटक बेचने वालों के खिलाफ कोई भी कार्यवाही करने से बचता नजर आ रहा है इसकी वजह तो पूर्व के वरिष्ठ अधिकारी ही बता सकते हैं लेकिन आपको बता दें कि अवैध रूप से दमोह जिले में जिलेटिन छडो से लेकर विस्फोटक सामग्री आसानी से मिल रही है वह धडल्ले से बेची जा रही है जिस पर
प्रशासन को कड़ी वा सख़्त कार्यवाही करने की जरूरत है क्योंकि आए दिन सुनने में आता है कि जिलेटिन छडो से जहां लोग मछली मार रहे हैं तो पंचायत में कपिलधारा कूप मैं भी धडल्ले से विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल कर विस्फोट किये जा रहे हैं विस्फोटक सामग्री बेचने वालों पर अगर प्रशासन जल्द अंकुश नहीं लगाता तो यह विस्फोटक सामग्री असामाजिक तत्वों के हाथ लग जाने से कोई बड़ी घटना भी हो सकती है। आपको बता दें कि इस मामले में कई बार शिकायतें होने के बाद पेपर में भी खबरें प्रकाशित होती रही है लेकिन खबरें प्रकाशित होने के बाद जब
अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री बेचने वालों लोग अपने राजनीतिक रसूल का हवाला देते दिखाई दिए हैं। पटेरा क्षेत्र में जन चर्चा का विषय यह भी है की विस्फोटक सामग्री बेचने वाले लोगों द्वारा क्षेत्रीय नेता को एक कार गिफ्ट की गई है शायद यही वजह है कि हर बार पेपरो की सुर्खियां और शिकायतों पर वह कार भारी पड़ जाती है और शिकायतें बेकार हो जाती हैं।
अवैध तरीके से विस्फोटक सामग्री की बिक्री करने की एक और शिकायत मंगलवार को एसपी वा कलेक्टर से जनसुनवाई में पहुंची है। जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों के माध्यम से उजागर किया गया है कि पटेरा स्थित पटेल स्टील पटेल फेब्रीकेशन द्वारा ग्राम पंचायतों में विस्फोटक सामग्री का विक्रय उपयोग किया गया।
शिकायत में उल्लेख है कि बनगांव पंचायत, बमनपुरा पंचायत, ग्राम पंचायत कुवंरपुर में, जमुनिया टांक में पटेरा की पटेल स्टील पटेल फेब्रीकेशन द्वारा विस्फोटक सामग्री वा पांडे ट्रेडर्स पांडे द्वारा उपलब्ध कराई गई, जिसका पंचायत द्वारा बकायदा बिलों का भुगतान किया गया। शिकायतकर्ता का आरोप है कि उक्त कृत्य दंडनीय अपराध है। जिसके बावजूद भी पुलिस द्वारा शिकायत पर कार्रवाई नहीं की जा रही है।शिकायकर्ता का कहना है कि पूर्व में तीन शिकायतें कर चुका हूं और इसके बाद इस मंगलवार की जनसुनवाई में यह चौथी शिकायत की है। आपको बता दें कि पंचायत के भुगतान संबंधी पोर्टल पर उक्त फर्म को ब्लास्टिंग सामग्री बिक्री के नाम पर भुगतान हुआ है। उक्त साक्ष्य संबंधी दस्तावेज भी शिकायतकर्ता द्वारा अपनी शिकायत में संलग्न कर कलेक्टर वा एसपी के समक्ष प्रस्तुत किए गए हैं। बहरहाल पुलिस अधिकारी ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।तो दमोह कलेक्टर ने भी इस मामले को अति संवेदन शील मानते हुए दिखवाने की बात कही है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space