एक्सीडेंट से घायल गौ माता की कहानी डेंजर भारत की ज़ुबानी। ऐसे गौ भक्त कहीं देखे ना होंगे
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
एक्सीडेंट से घायल गौ माता की कहानी डेंजर भारत की ज़ुबानी। ऐसे गौ भक्त कहीं देखे ना होंगे
दीपक नेमा सहित टीम बधाई के पात्र।
आज कलयुग के दौर में जहां लोग अपने माता-पिता की सेवा नहीं करते और उन्हें वृद्ध आश्रम छोड़ आते हैं तो वहीं कई लोग अपने माता-पिता को बुढ़ापे में उनके हाल पर छोड़कर दूर कहीं चले जाते हैं ऐसे में दमोह के कई युवा अपनी एक टीम बनाकर बीमार गायों व एक्सीडेंट से पीड़ित गायों की सेवा में लगे हुए हैं ।कुछ युवा शहर के पुराना थाना स्थित एक कमरे में घायल वा बीमार गाय माता का इलाज मुहैया कराने के लिए पुराना थाना निवासी दीपक नेमा सहित 20 लोगों की टीम बहुत अच्छा काम कर रही है. सड़क
दुर्घटना की शिकार वा बीमार गायों की खबर जैसे ही इस टीम को लगती हैं, वह तत्काल मौका स्थल पर पहुंच कर घायल वा बीमारी से ग्रस्त गायों को मवेशी वाहन से सीधे पुराना थाना ले आते हैं और गायों का इलाज कर खाने की व्यवस्था के अलावा देखरेख विशेष रूप से यह टीम कई सालों से कर रही है.आज जब डेंजर भारत ने यहां जाकर देखा तो दीपक नेमा सहित पूरी टीम घायल पड़ी गाय माता का मनुष्य जैसी देख रेख कर रहे थे ओर उसका दुख दर्द दूर करते दिखाई दिए . इसके बाद पशुपालन विभाग के डॉक्टर श्री
पांडे के निर्देशन में एक डॉक्टर ने भी पहुंचकर तत्कालीन उपचार कर टीम को दवाइयां लगाने के बारे में अवगत कराया, फिर हाल इस टीम को अभी तक शासकीय दवाइयो के अलावा कोई भी योगदान कहीं से नहीं मिलता है, लेकिन शहर के कुछ समाज सेवी और गौ सेवा मामले में जुड़े लोग इन्हें कुछ व्यवस्था कर देते हैं जिससे मवेशियों का जीवन यापन चल जाता है।
इन गौ भक्तों की गौ भक्ति को देखकर सनातन धर्म के नए युवक भी गौ भक्त जैसे कार्यों में जुड़ते नजर आ रहे हैं और आपको बता दें कि इसी टीम के द्वारा पिछले दिनों बकरा ईद के 2 दिन पहले दर्जन भर से अधिक गायों को कसाई काटने के लिए चुरा कर ले जा रहे थे तब उनकी ही जागरूकता थी कि कई गायो को कसाईयो से छुड़वाया गया था।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space