दमोह के टॉकीज चौराहे पर दिखा अजब नजारा 15 मिनट से लगे जाम को खुलवाया शराबी ने।
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

दमोह के टॉकीज चौराहे पर दिखा अजब नजारा 15 मिनट से लगे जाम को खुलवाया शराबी ने।
दमोह मध्य प्रदेश टॉकीज चौराहे पर विशाल मेगा मार्ट के चलते यहां दिन में यूं तो कई बार जाम की स्थिति पैदा हो जाती है विशाल मेगा मार्ट में खरीदी करने वाले लोग अपने वाहन सड़को पर खड़े कर देते हैं जिस वजह से आए दिन यहां जाम की स्थिति पैदा हो जाती है लेकिन आज एक अजब नजारा देखने को मिला जहां करीब 15 मिनट तक जाम की स्थिति बनी रही और दमोह
यातायात का कोई भी सिपाही नजर नहीं आया लेकिन जाम की स्थिति को देख शराबी बना ट्रैफिक सूबेदार जिसने प्रॉपर तरीके से सभी को दिशा निर्देश देते हुए जाम को खुलवाया इसके बाद लाइट चली गई और लाइट जाने के बावजूद भी शराबी अपनी जिम्मेदारी निभाते दिखाई दिया लेकिन ट्रैफिक के जिम्मेदार अधिकारी उस वक्त तक नजर नहीं आए जब तक जिम्मेदार पत्रकार डेंजर भारत ने ग्रुपों में यह खबर शेयर की उसके बाद ही शायद आला
अधिकारियों ने विशाल मेगा मार्ट के सामने जाम की स्थिति को देखते हुए अपने एएसआई सब इंस्पेक्टर को मौके पर भेजा तब भी वह शराबी एएसआई के सामने यातायात को संचालित करता दिखाई दिया एएसआई ने वहां पहुंचने के बाद भी अपनी ड्यूटी नहीं निभाई और शराबी अपनी ड्यूटी निभाता रहा शायद इंस्पेक्टर साहब सोच रहे हो अच्छा है हमारी ड्यूटी तो कर रहा है इसे मना करने की क्या जरूरतऐ से में अगर कोई शराबी युवक के साथ मारपीट कर देता तो उसका जिम्मेदार कौन होता जबकि जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी अपनी ड्यूटी से नदारद दिखाई दे रहे थे
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



