लाॅकडाउन में प्रदेश व राष्ट्र को नशामुक्त करने का संकल्प लें व्यसन छोड़़ने को ऐसा मौका फिर नहीं मिल सकता- डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|


दमोह। उन्मुक्त सर्वजन कल्याण समाज सेवी संस्था के द्वारा पंचमुखी हनुमान मंदिर सिविल वार्ड नं.2 पर स्थित नशामुक्त रहने का आवाहन किया गया। जिसमें राहुल पाठक के कहा कि व्यसन छोड़़ने का ऐसा मौका फिर नहीं मिल सकता है। शराब ठेके बंद है गुटखा, सिगरेट की दुकाने भी नहीं खुल रहीं है। संस्था के सचिव हेमंत पाठक ने बताया कि कोरोना के कहर से दुनिया के कई देश लाॅकडाउन है। व्यसन और नशे में फसे लोगों के लिए यही एक अवसर है कि शराब, भांग, गांजा छोड़े और बस एक संकल्प ने और व्यसन के संक्रमण को सदा के लिए आइशोलेशन में भेज दें। साथ ही मास्क का वितरण किया गया एवं लोगों को सोशल डिस्टेंस का महत्व बताया। इस अवसर पर आलोक गोस्वामी, मनीष जैन, आनंद रैकवार, अनुपम जड़िया, मनोज रैकवार, प्रिंस असाटी, रंजीत चैरसिया, अजय गर्ग, हरिशंकर पांडे, प्रशांत शर्मा, ब्रजेश शर्मा, अभिषेक शर्मा, मोंटी चैरसिया, मोंटी रैकवार, अटूट महाराज, शुभम राजपूत, सुरजीत राजपूत, देवेन्द्र चैबे आदि की उपस्थिति रहीं।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



