खाद्य अधिकारी राकेश अहिरवाल की नाक के नीचे मिलावट खोर धडल्ले से कर रहे मिलावट।
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
खाद्य अधिकारी राकेश अहिरवाल की नाक के नीचे मिलावट खोर धडल्ले से कर रहे मिलावट।
दमोह खाद्य अधिकारी राकेश अहिरवाल की नाक के नीचे मिलावट खोर धड़ल्ले से कर रहे मिलावट खोरी खाद्य अधिकारी को नहीं मिल रहा हैं कार्यवाही करने का समय खाद्य अधिकारी राकेश अहिरवाल और उनकी टीम द्वारा पुराने ढर्रे पर चलते हुए मीडिया की वाह वाही बटोरते हुए मुंह देखा व्यवहार करते हुए कार्यवाही की जा रही हैं और मीडिया के ज़रिए वाह वाही बटोरी जा रही है जबकि दमोह जिले में लोगों के स्वास्थ्य के साथ धडल्ले से खिलवाड़ किया जा रहा है आपको बता दें कि सब्जी मंडी दमोह में कई
दुकानदार ऐसे जहरीले मटर को बेच रहे हैं जिसमें जहरीला कलर डालकर उसे हरा कर और तरो ताजा बनाकर बेच रहे हैं हमारे द्वारा खरीदे गए मटर को जब हमने पानी में फूलने के लिए डाला तो उसने काफी हरा रंग छोड़ दिया तब लगा शायद पूरा कलर निकल गया हो और उसे आलू के साथ कुकर में उबालने के लिए जब रखा तो उसके बाद भी उसमें से हरा कलर निकला और यहां तक
की मटर के साथ आलू भी हरे कलर के हो गए थे जो आप देख सकते हैं आलू भी हरे कलर के हो गए इसका मतलब साफ है कि इसमें जहरीले कलर का इस्तेमाल किया गया है अब देखना होगा समाचार आने के बाद खाद्य अधिकारी और उनकी टीम ऐसे दुकानदारों पर कब कार्यवाही करती है या यूं ही मीडिया की सुर्खियों में बने रहने के लिए मुंह देखी कार्यवाही करते रहेंगे।
आपको बता दें कि पिछले कई वर्षों से दमोह में पदस्थ खाद्य अधिकारी व्यापारियों में इतने घुल मिल गए हैं कि आज कई व्यापारी इन्हें फेसबुक पर जन्मदिन की बधाइयां देते व्यापारी अपने तरीके से साहब को खुश करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते यही वजह है कि ऐसे दुकानदार जिले के वरिष्ठ खाद्य अधिकारी से बचे रहते हैं और वरिष्ठ खाद अधिकारी द्वारा पत्रकारों को ब्लैक लिस्ट में डाले हुए हैं और पत्रकारों के फोन भी नहीं उठाते जबकि इन्हें
पत्रकारों से हर मिलावट खोर की जानकारी मिल सकती है उसके बावजूद भी यह पत्रकारों से लगातार दूरी बनाए हुए हैं इसकी वजह तो वही बता सकते हैं लेकिन ऐसे मिलावट खोरो पर कार्यवाही कैसे होगी जब वरिष्ठ खाद्य अधिकारी पत्रकारों का फोन ही नहीं उठाएंगे। कार्यवाही के लिए जब जाते हैं तो अपना पी आर ओ और अपना कैमरामैन साथ लेकर चलने वाले राकेश अहिरवाल जी इस खबर पर ध्यान दें और जल्द ही ऐसे मिलावट खोरों पर कार्यवाही करें।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space