दमोह में इन दिनो मंत्री विधायक के नाम का बेजा इस्तेमाल कर
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
दमोह में इन दिनो मंत्री विधायक के नाम का बेजा इस्तेमाल कर लोग छाप रहे पैसा कुछ मंत्री विधायक को मालूम है।
दमोह में इन दिनों मंत्री विधायक के नाम का बेजा इस्तेमाल कर लोग छाप रहे पैसा कुछ मंत्री विधायक को मालूम है की कुछ लोग हमारा नाम लेकर अवैध गतिविधियां कर मोटी कमाई कर रहे हैं जैसा कि आम जनता में चर्चा का विषय बनी पटेरा जनपद पंचायत के एक ठेकेदार जो कुछ दिन तक एक क्षेत्रीय नेता के नाम लगी गाड़ी क्षेत्र में चलाते रहे उसके बाद वही गाड़ी उन्होंने क्षेत्रीय नेता
(फाइल चित)
गिफ्ट कर दी जिसकी चर्चाएं भी लोगों की जवान पर है और यही वजह है कि ठेकेदार क्षेत्रीय नेता का नाम लेकर काफी मोटी कमाई कर रहा है जनपद पंचायत पटेरा के हर ग्राम पंचायत में उसकी ठेकेदारी धडल्ले से चल रही है और उससे बोलने वाला कोई नहीं है जिससे उसके द्वारा बताएं अनुसार क्षेत्रीय नेता का हाथ स्पष्ट समझ में आता है यही वजह है कि क्षेत्रीय नेता भी उसके मामले में कुछ भी नहीं बोलते व उसे रोकने का कोई प्रयास नहीं करते हैं
पटेरा क्षेत्र में इस ठेकेदार के खिलाफ अगर कोई भी शिकायत करता है तो वह शिकायत उस गिफ्ट दी गई कार पर भारी पड़ते हुए शिकायत बेकार हो जाती है
क्षेत्रीय नेता ने आज तक उस ठेकेदार से यह पूछने की जहमत नहीं उठाई कि आप मेरा नाम क्यों बदनाम कर रहे हैं लोग तो धजी का सांप बनाते हैं लेकिन यह भी सत्य है की धजी होती है तभी सांप बनता है क्षेत्रीय नेता को भी पिछले दिनों हुई बांसा के टोल प्लाजा पर झगड़े से सबक लेना चाहिए और आपके नाम का जो फायदा उठा रहा है उसे दंडित करना चाहिए नहीं तो लोग तो यही समझेंगे कि क्षेत्रीय नेता का हाथ इस ठेकेदार पर है जिस वजह से ठेकेदार को मोटी कमाई हो रही है आइए पूर्व मंत्री का नाम बदनाम करने पर कैसे हुआ टोल प्लाजा पर झगड़ा जाने
शुक्रवार की शाम दमोह के सागर रोड स्थित दमोह के बांसा तारखेड़ा के समीप टोल प्लाजा पर दर्जन भर से
अधिक बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। बदमाश फिल्मी अंदाज में दो फोर व्हीलर से आए हथियारों से
लैस थे। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।बदमाशों ने गाड़ी से उतरते ही टोल के गार्ड से लाठी डंडो से मारपीट शुरू कर दी।
अचानक हुए हमले से टोल गार्ड घबरा कर प्लाजा से दूर सागर रोड तरफ भागा। जहां पीछे से दूसरी कार से उतरे बदमाशों ने उसे दौड़ कर पीदबोच लिया और खेत में ले जाकर बुरी तरह से पीटा जिससे वह बेहोश हो गया तो बदमाश उसे पैर पकड़कर जानवरों की तरह घसीटते हुए लाये और बीच सड़क पर लाकर डाल दिया।
पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर की हैं
इस सारी घटनाक्रम होने के समय वहीं से गुजर रही पूर्व विधायक राम भाई ने बताया मारपीट की घटना की जानकारी लगते ही पथरिया की पूर्व विधायक रामबाई टोल प्लाजा कर्मचारियों से मिलने पहुंची। जहां उन्होंने मीडिया को बताया कि इस टोल कंपनी को चलाने वाली संस्था ने पूर्व मंत्री भार्गव जी व उनके भतीजे का नाम टोल प्लाजा में पार्टनर बता कर झूठा भ्रम फैलाया था। जिस कारण से नाराज होकर उनके भतीजे व परिजनों ने घटना करवाई है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space