दमोह मै गहना पहनकर निकलना हुआ मुश्किल महिला के गले से चेन स्केचिंग कर बदमाश हुए फरार सीसीटीवी की मदद से पुलिस जुटी जांच में।
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
दमोह मै गहना पहनकर निकलना हुआ मुश्किल महिला के गले से चेन स्केचिंग कर बदमाश हुए फरार सीसीटीवी की मदद से पुलिस जुटी जांच में।
दमोह में चल रहे जुए सट्टे के कारण लोगो के साथ चोरी डकैती झपट मारी जैसी घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं कल देर शाम दमोह. सिटी कोतवाली क्षेत्र इलाके में एक चैन स्केचिंग की घटना सामने आने पर शहर के चारों ओर पुलिस उन लुटेरों की तलाश करने में जुटी हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना आज कल रात 8 और 9 बजे के बीच की बताई गई है, दमोह शहर के राजीव कॉलोनी सिविल वार्ड-5 निवासी अर्चना जैन पति आलोक जैन उम्र 53 पर्यूषण पर्व के अवसर पर घर से मंदिर जा रही थी,
तभी राजीव कालोनी स्थित जैन मंदिर पहुंचते ही पल्सर पर आए दो बाइक सवारों ने महिला से करीब डेढ़ से 2 तोला यानि कि (20 ग्राम) की सोने की चैन झपटकर नौ दो ग्यारह होने में समय नहीं लगाया. घटना हो जाने के बाद फरियादी अर्चना जैन और परिवारजन सिटी कोतवाली पहुंचे, जहां शिकायत दर्ज कराई गई है इसके बाद मौका स्थल पर सीएसपी अभिषेक तिवारी, कोतवाली आनंद सिंह और भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंची और सीसीटीवी के आधार पर जांच पड़ताल करने में जुटी हुई हैं बताया जा रहा है
कि जैन मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज का पासवर्ड नहीं है इस कारण से चांज मैं देरी हो रही हैं , फिलहाल सिटी कोतवाली में महिला के बताएं अनुसार अज्ञात दो बाइक सवार लुटेरो पर मामला पंजीबद्ध किया जा गया है. बाइक सवार एक हेलमेट लगाए था, एक पीछे बैठा था. फिलहाल पुलिस ने चारों ओर नाकाबंदी कर दी है और आसपास के थानों को भी सूचित कर दिया गया है. पुलिस दो अज्ञात चैन स्केचिंग करने वाले लुटेरों की तलाश में जुटी हुई है, देखना होगा सिटी कोतवाली पुलिस लुटेरो को कब तक पकड़
पाती है क्योंकि पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी है जिनका पता आज तक नहीं लग पाया जैसे कि बस स्टैंड पर दो बाइक सवारों ने महिला को गहने लुट जाने का डर दिखा कर महिला के पहने हुए जेवर सभी एक कागज की पुड़िया में रखवाकर उसे ठग लिया था जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी फिलहाल अभी तक उस घटना का पुलिस ने कोई खुलासा नहीं किया हैं।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space