गणेश विसर्जन से एक दिन पहले असाटी समाज संस्कार भवन में महाआरती व छप्पन भोग का भव्य आयोजन।
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
गणेश विसर्जन से एक दिन पहले असाटी समाज संस्कार भवन में महाआरती व छप्पन भोग का भव्य आयोजन।
दमोह शहर के जाने-माने असाटी वार्ड-1 संस्कार भवन के गणपति इस बार पूरे परिवार के साथ भवन में भव्यता के साथ विराजमान हुए जिनकी सेवा असाटी वार्ड वासी और असाटी समाज ने पूरे 10 दिनों तक की. दसवे दिन गणपति बप्पा के पूरे परिवार सहित 56 भोग का प्रसाद चढ़ाया गया। बता दें कि लगातार 67 वर्ष से गणेश जी नवयुवक मंडल असाटी समाज द्वारा विराजमान कराए जा रहे
हैं, जिनका इस बार 68 वां श्री गणेश उत्सव बड़े धूमधाम और हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इसी से श्रृंखला में असाटी समाज नवयुवक मंडल, महिला समिति और भी समाज के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित भी किए गए. जिसमें सभी असाटी समाज बंधूओं के सहयोग से कार्यक्रम भी किया गए. सोमवार शाम को महा आरती एवं 56 भोग का आयोजन किया गया. जिसमें असाटी समाज दमोह के वरिष्ठ जनों जिसमें तहसीलदार
दिनेश असाटी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मालती असाटी, डालचंद असाटी, शैलेंद्र नायक, महिला मंडल अध्यक्ष शैलजा असाटी व पदाधिकारी, नव युवक मंडल असाटी समाज दमोह के मार्गदर्शक/सलाहकार/नेतृत्वकर्ता शेलू भैया शैलेंद्र असाटी, महेश असाटी शिक्षक, श्रीमती विद्या, विवेक नायक, प्रिंस असाटी,विवेक असाटी अप्सरा और भी तमाम समाज की महिलाएं, बहने, भाई, बच्चे और भी जन विशेष रूप से मौजूद रहे.
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space