दमोह नगर के कलाकारों द्वारा निर्मित शॉर्टफिल्म माया की मेगा स्क्रीनिंग संपन्न।भारतीय मजदूर संघ ने विश्वकर्मा जयंती को श्रम दिवस घोषित करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा दमोह।
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
दमोह नगर के कलाकारों द्वारा निर्मित शॉर्टफिल्म माया की मेगा स्क्रीनिंग संपन्न।भारतीय मजदूर संघ ने विश्वकर्मा जयंती को श्रम दिवस घोषित करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा
दमोह।
भारतीय मजदूर संघ दमोह के द्वारा जटाशंकर धाम परिसर में भारत माता के जयघोष के साथ विश्वकर्मा भगवान का दीप एवं माल्याअर्पण कर सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा पूजन किया गया। पूजन के दौरान प्रदेश से पधारे श्री आशीष सिंह संयुक्त महामंत्री भारतीय मजदूर संघ के द्वारा अपने विचार रखे तथा बताया कि भगवान विश्वकर्मा जी को प्रथम श्रमिक प्रथम वास्तुविद्, प्रथम इंजीनियर प्रथम शिल्पी तथा प्रथम भवन निर्माणकर्ता है।
तथा जिसके कारण भारत सरकार को 17 सिंतबर विश्वकर्मा जयंती के दिन को राष्ट्रीय श्रमिक दिवस घोषित करना चाहिए। तत्पश्चात् भारतीय मजदूर संघ के विभाग प्रमुख धर्मेन्द्र चौबे द्वारा अपने विचार रखे जिसमें उन्होनें बताया कि जितने भी श्रम करने वाले लोग है जिनके आराध्य देव विश्वकर्मा है जैसे नाई, धोबी, बाढ़ई, कुम्हार, कारीगर, दर्जी, राजमिस्त्री से लेकर हवाई जहाज बनाने वाले सभी के देव भगवान विश्वकर्मा जी है तो भारत सरकार
को 17 सिंतबर को राष्ट्रीय श्रमिक दिवस घोषित करना चाहिए। तत्पश्चात् प्रधानमंत्री को संबोधित कर माननीय कलेक्टर महोदय को वाहन रैली ले जाकर ज्ञापन सौंपा। उक्त ज्ञापन के दौरान राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, सुरेन्द्र राय, शिसिर तिवारी, संजीव ठाकुर बिजली कर्मचारी संघ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण तिवारी एवं जिलाध्यक्ष दिनेश राय शासकीय जिला चिकित्सालय संविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष संदीप चौबे, महामंत्री दम्मू रजक, केशव रैकवार, संदीप सोनी सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष नीखलेश चौहान, प्रभात
कछवाहा, सुनील करोसिया, कमलेश परौचे, राजीव नहर, लद्यु व्यापारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष तनुज पाराशर, आउटसोर्स कर्मचारी संघ के जिलाध्क्ष सिकंदर खरारे हम्माल यूनियन के जिलाध्यक्ष शरद चौधरी एवं सचिन खरे, आकाश सेन, नरेश पाटकर, विनय कुरेरिया, बृजेश रजक, बहादुर अहिरवार, मुखतार खान, गणेश पटेल, मयंक देवलिया, अंकित चर्तुवेदी, चंद्रयाल अहिरवार, दीपेन्द्र ठाकुर, बिन्दु पटेल, पवन प्रजापति, गगन रैकवार, वसीम खान, सप्पू खान, ओम रैकवार, शुभम, मिलन, कार्तिक, सोम, वंदना, दयावंती, विनिता आदि भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
दमोह नगर के कलाकारों द्वारा निर्मित शॉर्टफिल्म माया की मेगा स्क्रीनिंग संपन्न।
दमोह/ शहर के युवा कलाकारों द्वारा निर्मित शॉर्टफिल्म माया की मेगा स्क्रीनिंग पिछले दिनों भोपाल के राज्यीय जनजातीय संग्रहालय ऑडिटोरियम भवन में आयोजित बुंदेली फिल्म समारोह में संपन्न हुई। साथ ही मध्यप्रदेश के संस्कृति मंत्री माननीय धर्मेंद्र सिंह लोधी सहित लोकसभा क्षेत्र दमोह सांसद माननीय राहुल सिंह लोधी ने फिल्म का पोस्टर लांच किया। कार्यक्रम में बुंदेली गौरव सिने स्टार आशुतोष राणा जी की उपस्थिति ने समस्त बुंदेली कलाकारों को नव ऊर्जा से भर दिया। इस अवसर पर फिल्म निर्माता निर्देशक आशीष तंतुवाय “कबीर” सहित टीम के प्रतिनिधि मंडल बनारस घराने के युवा संगीतज्ञ कृष्णकांत लकी पटेरिया,शशिकांत शशि,राहुल तिवारी सहित युवा समाजसेवी उमर खैयाम की उपस्थिति रही।
शहर के स्थानीय कलाकारों द्वारा बुंदेली भाषा में अभिनीत इस शॉर्टफिल्म में ग्रामीण जनजीवन की समस्याओं,सामंतवादी परंपराओं,षड्यंत्रों सहित अंधविश्वास के परिणामस्वरूप कुत्सित नरबलि की कहानियों को दर्शाया गया है।राज्यीय जनजातीय संग्रहालय भोपाल में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय बुंदेली समागम में देश विदेश से पधारे हजारों बुंदेलियों ने इस फिल्म की सराहना की है। फिल्म निर्माता और निर्देशक आशीष तंतुवाय”कबीर”ने बताया है कि फिल्म की कहानी आसपास के ग्रामीण परिवेश को उकेरती है,साथ ही आजकल के बुंदेली परिदृश्य पर आधारित शॉर्टफिल्मों को समृद्ध रूप से निर्मित करने का प्रयास किया है,जिसमें काफी हद तक सफलता भी प्राप्त हुई है।
शीघ्र ही यह फिल्म अनेकों नेशनल/इंटरनेशनल शॉर्टफिल्म्स फेस्टिवल्स में भी दमोह का नेतृत्व करेगी। खास बात यह है कि शॉर्टफिल्म माया में जितने भी कलाकारों ने अभिनय प्रस्तुत किया है वे सब अप्रशिक्षित कलाकार हैं,जिन्हें एके फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस दमोह ने प्लेटफार्म उपलब्ध कराया है। आशीष ने बताया है कि क्षेत्र में अभिनय के प्रति रुचि रखने वाली युवा प्रतिभाओं को सम्मानित मंच प्राप्त होते रहें उनके प्रयास निरंतर जारी हैं। इस फिल्म के निर्माण में युवा सिनेमेटोग्राफर/ एडिटर राहुल तिवारी आरडीएक्स की महत्वपूर्ण भूमिका रही है साथ ही दर्शकों को उनका दमदार अभिनय भी इस शॉर्टफिल्म में देखने मिलेगा। सहयोगी सिनेमेटोग्राफर सनी परोचे ने बहुत ही शानदार तरीके से प्रत्येक दृश्य को उकेरा है।
सीमित संसाधनों में कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया है वह काबिले तारीफ़ है। शॉर्टफिल्म के निर्माण संबंधी दिशा निर्देश और मार्गदर्शन में समाजसेवी पंडित दिनेश प्यासी,मुंबई सिने सिटी से फिल्म अभिनेता कमलेश खरे एवं अभितेंद्र रामसहाय अमित राय का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है। एके फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस के मैनेजिंग डायरेक्टर शशिकांत शशि ने बताया है कि इस फिल्म की शूटिंग दमोह,बांदकपुर,समन्ना और मारूताल के आसपास के क्षेत्रों में की गई है जिसमें विभिन्न कलाकारों के रूप में प्रताप सिंह चौहान,रितिका खरे,प्रिंस चौहान,अनिल उमरे,राजा प्रजापति,शुभम श्रीवास्तव,राज सेन,महेंद्र सेन,शशिकांत अहिरवार,उमर खैयाम,गजेंद्र वर्मन,गौरी चौहान,अनन्न्या,लक्ष्मी विश्वकर्मा,प्रियंका चौहान,जोसेफ मलिक,तरुण राज,जाफिर खान,राहुल तिवारी,शैलेंद्र अहिरवार,राजदीप सिंह लोधी,रजत ठाकुर,शिवकांत प्यासी,प्रदीप अहिरवार का दमदार अभिनय इस शॉर्टफिल्म में देखने मिलेगा। दर्शकों के हेतु शॉर्टफिल्म का सम्पूर्ण प्रसारण ए.के. फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस दमोह के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है। निर्माता पीनिर्देशक आशीष तंतुवाय कबीर ने अपील की है कि दर्शक अधिक से अधिक संख्या में अपने क्षेत्र के नवयुवा कलाकारों के अभिनय को जरूर देखें ।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space