बलात्कार के आरोपी जिम ट्रेनर को दमोह में किसका संरक्षण प्राप्त। जिम में सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइंस की उड़ाई जा रही धज्जियां बगैर किसी एनओसी के चलाई जा रही जिम।
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

बलात्कार के आरोपी जिम ट्रेनर को दमोह में किसका संरक्षण प्राप्त।
जिम में सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइंस की उड़ाई जा रही धज्जियां बगैर किसी एनओसी के चलाई जा रही जिम।
दमोह बालाकोट रोड पर स्थित गोपाल जी यूथ क्लब जिम अवैध रूप से चल रही है। जिम के लिए निर्धारित मापदंडों का खुलकर उल्लंघन किया जा रहा है। जिम में महिलाओं के लिए कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं है। जिम बिना उचित कागजात के संचालित किया जा रहा है। जिम में प्रोटीन पाउडर, एनर्जी ड्रिंक बिना किसी डॉक्टर की सलाह के दिए जा रहे हैं।

गोपाल जी यूथ क्लब जिम बिना एनओसी के चलाई जा रही है। जिम में अश्लील गाने बजाए जाते हैं और जिम में महिलाएं भी आती हैं।

गोपाल जी यूथ क्लब जिम जिसमें सरकार की किसी भी गाइडलाइंस का पालन नहीं हो रहा है और प्रतिबंध दवाओं वा एनर्जी ड्रिंक और प्रोटीन पाउडर का सेवन कराया जा रहा है और प्रतिबंधित मल्टीविटामिन दिए जा रहे हैं। जिम में दर्जन भर से अधिक महिलाएं आती हैं महिलाओं का खास ध्यान रखते हुए महिलाओं की सुविधाओं का भी ध्यान रखना अनिवार्य होता है जो कि महिलाओं का जिम में ध्यान नहीं रखा जा रहा महिलाओं के लिए अलग से टॉयलेट की व्यवस्था नहीं है

और जिम में महिलाओं की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए वहां पर मोबाइल अनिवार्य नहीं होना चाहिए जिम के ओनर द्वारा या मैनेजर द्वारा जिम में रखें होम थियेटर पर बजाए जाने वाले गाने भी अश्लीलता से भरे हुए होते हैं। जिम करने के लिए एक से बढ़कर एक वेट लिफ्टिंग मशीनें व बॉडी बनाने के लिए भारी से भारी मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है जिस वजह से कभी भी किसी को चोट लग जाए तो उस व्यक्ति के लिए फर्स्टटेड की व्यवस्था भी जिम में नहीं है सरकार के किसी भी डिपार्टमेंट से

एनओसी नहीं ली गई हैं जबकि नगर पालिका और कोतवाली से एनओसी लेना अनिवार्य होता है और जिम में चलाई जा रही अवैध तरीके से जिम के ही एक कमरे में कैंटीन जहां पर अंडे वा चने और फ्रूट सलाद बेचे जाते हैं इस वजह से फूड लाइसेंस भी अनिवार्य होता है जिम मालिक द्वारा फूड लाइसेंस भी नहीं लिया गया ऐसी अनेक अनियमिताओ के साथ जिम चलाई जा रही है जहां पर कभी भी कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है ।अतः दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर जी को चाहिए कि इस संबंध में जिम पर जल्द से जल्द कार्यवाही कर सरकार की गाइडलाइंस अनुसार जिम के सारे दस्तावेज चेक किए जाए और जिम की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाए।

डॉक्टर के बताया अनुसार
जिम में दिए जाने वाले फूड सप्लीमेंट्री के तौर पर मल्टीविटामिन प्रोटीन पाउडर मशल गेन पाउडर जैसे प्रोडक्ट जिम में बेचे जाते हैं जो इंसानी शरीर को एक समय के बाद घातक बीमारियां जैसे कैंसर लीवर हार्ट की समस्या हाइपटेंशन की समस्या ओर प्रोटीन पाउडर मैं प्रिजर्वेटिव होने की वजह से लोग गुस्सैल भी हो जाते हैं ऐसी अनेक समस्याएं आ सकती हैं।

पिक्चर अभी बाकी है बलात्कार के आरोपी जिम ट्रेनर चला रहे दमोह में जिम बिना पुलिस वेरिफिकेशन के जल्द करेंगे बड़ा खुलासा।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



