दमोह में हुए कल सड़क हादसे में एक ही परिवार के आठ लोगों की हुई मृत्यु से दुखी दिखे दमोह कलेक्टर और एसपी पहुंचे मुक्तिधाम सभी को दी मुखाग्नि।
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

दमोह में हुए कल सड़क हादसे में एक ही परिवार के आठ लोगों की हुई मृत्यु से दुखी दिखे दमोह कलेक्टर और एसपी पहुंचे मुक्तिधाम सभी को दी मुखाग्नि।
दमोह जिले के ग्राम समन्ना के समीप कटनी मार्ग पर हुई दुर्घटना में नौ लोगों की मृत्यु होने पर आज जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के मुखिया शमशान घाट पहुंचकर अंतिम संस्कार में शामिल हुए। कलेक्टर श्री कोचर और पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी ने शोक संतृप्त परिवार के लोगों से बात की और संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया। शमशान घाट में बड़ा ही हृदय विधारक दृश्य था । प्रशासन द्वारा किए गए इंतजामों को लेकर लोगों ने जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। इसके पूर्व कलेक्टर श्री कोचर और पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी एक अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए हटा नाका शमशान घाट पहुंचकर शामिल हुए थे।

इस अवसर पर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा कुल 9 व्यक्तियों की मृत्यु हुई थी, जिसमें से एक अंत्येष्टि हटा नाका मुक्तिधाम तथा शेष 8 अंत्येष्टियां जटाशंकर मुक्तिधाम में हुई। एक साथ यहां पर 08 चिताओं को अग्नि दी गई है, बहुत ही दुखद माहौल यहां पर रहा, पूरा शहर यहां पर उमड़ा, समाज के सभी वर्गों के लोग यहां पर आए, जिस तरीके से समाज ने कल से इनका सहयोग किया है यह निश्चय ही इस बात का प्रतीक है कि दमोह में लोग कितने संवेदनशील है और संकट के समय में मदद करने के लिए कितने आगे रहते हैं।

कलेक्टर श्री कोचर ने कहा यहां के पार्षद जी ने लगातार काम किया, सभी लोगों ने परिवार का पूरा सहयोग किया। बालक हर्ष गुप्ता जिनकी माताजी 4 साल पहले शांत हो गई थी, अभी उसके पिताजी भी इसमें शांत हो गए हैं, वह अकेले बचे हैं, उस बालक की पूरी देखरेख की जिम्मेदारी प्रशासन की है।

कलेक्टर श्री कोचर ने कहा बालक को मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना का पूरा लाभ दिलवाया जायेगा, इसके अलावा जितने भी मृतक और घायल है उनके परिवारों के लिए मुख्यमंत्री जी ने सहायता राशि घोषित की है, वह अगले एक-दो दिन के अंदर उनके खातों में पहुंचा दी जाएगी। कलेक्टर श्री कोचर ने आस्वस्त किया जो सहायता जिला प्रशासन से बन पड़ेगी, सारी संभव सहायता परिवार की मदद की जाएगी क्योंकि उनके परिवार में एक साथ इतना बड़ा हादसा हुआ है, बहुत सारे लोग परिवार के एक साथ चले गए हैं, इस संकट की घड़ी में हम सभी लोग उनके साथ हैं। उन्होंने कहा पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक करके एक-दो दिन में पूरा प्लान कर रहे हैं कि हमें कैसे इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति जिले के अंदर कभी ना हो इसके लिए क्या स्ट्रेटजी बनाकर काम किया जाएगा। एक-दो दिन में उस स्ट्रेटजी के साथ सामने आएंगे। जो नियमों का उल्लंघन करेंगे बहुत सख्ती के साथ ऐसे मामलों पर कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया जटाशंकर मुक्तिधाम में एक ही परिवार के 07 लोगों की अंत्येष्टि हुई है, एक छत्तीसगढ़ से थे उनकी भी अंत्येष्टि यहीं पर हुईं है। परिवार के सदस्यों से मुलाकात की गई, उनके जो भी इश्यूज है और उनका कुशलक्षेम हमने पूछा है, प्रारंभिक तौर पर जो भी मदद चाहिए वह उपलब्ध है, परिवार में कोई और भी इशू आता है तो उस संबंध में भी उनसे चर्चा हुई है। पूरा प्रशासन उनके लिये तैयार है, हम लगातार नजर रखे हुये है।

उन्होंने कहा ब्रीथ एनालाइजर के द्वारा ड्रिंक एंड ड्राइविंग के केसेस की रेगुलरली चैकिंग की जाती है, रोज ऐसे कैसेस होते हैं लेकिन माल वाहक गाड़ियों को रोककर उनकी अल्कोहल की चेकिंग रेगुलरली नहीं होती है, आमतौर पर जो छोटे वाहन होते हैं उन पर ही की जाती है। इसके लिए अभी पूरा प्लान तैयार कर रहे हैं, एक्स्ट्रा ब्रीथ एनालाइजर की खरीदी की जाएगी, हर चौकी और थाने में ऑलरेडी दिए हुए हैं, अब इनकी संख्या और बढ़ाएंगे। एक व्यक्ति को नोडल अधिकारी बनाएंगे, इसमें टारगेट बेस्टड कार्यवाही की जाएगी, एक महीने में इसको काफी हद तक रिड्यूस कर पाएंगे।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



