नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 81090 62404 , +91 81090 62404 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , तेंदूखेड़ा पुलिस ने फटाखा व्यापारियों के यहां मारा छापा, लाखों के फटाखे जप्त। दमोह सिटी कोतवाली पुलिस के हाथ खाली कल दिनभर होती रही खानापूर्ति। दमोह कलेक्टर द्वारा दी गई हेल्पलाइन नंबर पर पंचायत में बिक रही अवैध विस्फोटक सामग्री की हुई शिकायत। – DB News – Danger Bharat News

लाइव कैलेंडर

December 2024
M T W T F S S
« Nov    
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  

LIVE FM सुनें

DB News – Danger Bharat News

www.dangerbharatnews.com

तेंदूखेड़ा पुलिस ने फटाखा व्यापारियों के यहां मारा छापा, लाखों के फटाखे जप्त। दमोह सिटी कोतवाली पुलिस के हाथ खाली कल दिनभर होती रही खानापूर्ति। दमोह कलेक्टर द्वारा दी गई हेल्पलाइन नंबर पर पंचायत में बिक रही अवैध विस्फोटक सामग्री की हुई शिकायत।

1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

तेंदूखेड़ा पुलिस ने फटाखा व्यापारियों के यहां मारा छापा, लाखों के फटाखे जप्त। दमोह सिटी कोतवाली पुलिस के हाथ खाली कल दिनभर होती रही खानापूर्ति। दमोह कलेक्टर द्वारा दी गई हेल्पलाइन नंबर पर पंचायत में बिक रही अवैध विस्फोटक सामग्री की हुई शिकायत।

दमोह कलेक्टर एवं दमोह एसपी के दिशा निर्देश और मार्गदर्शन में इन दिनों अवैध फटाका व अवैध विस्फोटक सामग्री बेचने वालों पर सख्ती से कार्यवाही के दिशा निर्देश दिए गए हैं जिसमें जिले के सभी थानों को इस पर कार्यवाही करने के आदेश दिए गए हैं इस पर कार्यवाही करते हुए कल दमोह सिटी कोतवाली क्षेत्र पुलिस द्वारा भी कई दुकानदारों के यहां छापा मार कार्यवाही की गई लेकिन दमोह सिटी कोतवाली को किसी भी दुकानदार के यहां

फटाखे नहीं मिले और दमोह सिटी कोतवाली पुलिस के हाथ खाली रहे लेकिन जिले में सभी ग्रामों मैं दमोह से ही फटाखे सप्लाई किये जा रहे हैं इसके बावजूद भी सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा फटाखे नहीं पकड़े जाने पर सिटी कोतवाली पुलिस पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं तो वही तेंदूखेड़ा मे शासन के आदेश पर नगर तेंदूखेड़ा निरीक्षक विजय अहिरवार ने पुलिस बल के साथ नगर के कई फटाखा बेचने वालों के यहा छापा मारकर लाखो रूपए के फटाखा जप्त किये है. दुकानकारों से पुलिस पूछताछ कर रही है,

विगत दिनों जिलाधीश दमोह ने सभी फटाखा दुकानदारों के लइंसेंस रद्द कर दिये थे, उसके बाबजूद दुकानदार फटाखा बेच रहे थे. जिस पर उच्च अधिकारियो के निर्देश पर पुलिस ने फटाखा जब्त किये, इस सम्बन्ध में मे टीआई विजय अहिरवार ने जानकारी दी. की कलेक्टर ने जिले के सारे फटाखा विक्रेताओं के लाइसेंस रद्द कर दिये है, इस के बाबजूद कई दुकानदार अपने यहा फटाखों का भारी स्टॉक रखकर फटाखे बेच रहे थे. जिस पर छापा मारकर फटाखे जप्त किये है. अभी चार दुकानदारों के यहां से फटाखे जप्त किये अन्य फटाखा बेचने वालों के यहां जाकर फटाखे जप्त करने की कार्यवाही में पुलिस लगी हुई है.इस जप्ती की कार्यवाही में रंजीत सिंह, एसआई नीरज नामदेव, रंजीत राणा, शैलेन्द्र , राजेंद्र, ब्रजेश, रमेश आठया एएसआई और टीम शामिल रही।

दमोह कलेक्टर द्वारा अवैध विस्फोटक सामग्री पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 07812 350300 पर जनपद पंचायत पटेरा से एक व्यक्ति ने अवैध रूप से पंचायत में बेची जा रही विस्फोटक सामग्री व फ्यूज वायर ब्लास्टिंग पाउडर जैसी घातक सामग्री जनपद पंचायत पटेरा के कई ग्रामों में कपिलधारा कूप में अवैध तरीके से बेची जा रही है जिसके प्रोपराइटर भरत पटेल पटेल फेब्रिकेशन और पटेल स्टील की शिकायत कलेक्टर हेल्पलाइन पर की गई है अब देखना होगा इस पर कब तक कार्यवाही होती है क्योंकि पूर्व में भी कई बार पटेल फैब्रिकेशन और पटेल स्टील की शिकायतें की गई है जिस पर प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही हैं।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now