दमोह के जिमो में बिक रहे प्रतिबंधित इंजेक्शन सिंथॉल का हो रहा बेजा इस्तेमाल की शिकायत पहुंची दमोह कलेक्टर तक।
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
दमोह के जिमो में बिक रहे प्रतिबंधित इंजेक्शन सिंथॉल का हो रहा बेजा इस्तेमाल की शिकायत पहुंची दमोह कलेक्टर तक।
दमोह के बालाकोट रोड पर खुला गोपाल यूथ क्लब जिम में सरकार की गाइडलाइंस का कोई पालन नहीं किया जा रहा है। इस जिम की ढेरों अनियमितताओं की शिकायत मिल रही थी यही वजह थी जिसे हमने अपने समाचार पत्रों के माध्यम से उठाया और इन समस्याओं को जब पेपर में उजागर किया गया तो जिम मलिक विपिन पाठक द्वारा सभी से यह कहा जा रहा है कि पत्रकार को
जिम फ्री करनी थी इसीलिए हमारी बदनामी की जा रही है और पेपर में खबरें छापी जा रही है लेकिन जनता को भी यह जानने का अधिकार है कि पत्रकार सच्चाई लिख रहा है या जिम मालिक विपिन पाठक झूठ बोल रहा है इसीलिए आज दमोह कलेक्टर तक एक शिकायत की गई है और जिम में होने वाली अनियमितताओ की जांच के लिए यह शिकायत की गई है और आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हमारी धर्मपत्नी जो जिम जाती थी उनके तीन माह के पैसे जमा थे लेकिन जिम मालिक की कई पूर्व में गलतियों की जानकारी मिल रही थी
मैंने जिसकी जानकारी गढाकोटा
से ली तो वहां पर बच्चे बच्चे ने उनके पूर्व के कांड की बातें बताई और उनके कांड पूरे गढ़ाकोटा में फेमस है किसी से भी आप चर्चा करोगे तो वह उनके पूर्व के कांडों के बारे में बता देंगे अब इनके पूर्व के कांडों की तथआत्मिक जानकारी रहली अदालत से निकलवाई जा रही है जल्द ही करेंगे पूरा खुलासा तथआत्मिक जानकारी के साथ
इनकी यह सभी जानकारियां मिलने के बाद मैंने अपनी धर्मपत्नी को उस जिम में भेजना उचित नहीं समझा यही वजह थी कि मैंने एक माह का पेमेंट कर बाकी रकम वापस ले ली जिसकी रसीद समाचार में जनता को बताने के लिए लगा रहा हूं आगे जनता खुद समझदार है
जिम में सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइंस की उड़ाई जा रही धज्जियां बगैर किसी एनओसी के चलाई जा रही जिम।
दमोह बालाकोट रोड पर स्थित गोपाल जी यूथ क्लब जिम अवैध रूप से चल रही है। जिम के लिए निर्धारित मापदंडों का खुलकर उल्लंघन किया जा रहा है। जिम में महिलाओं के लिए कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं है। जिम बिना उचित कागजात के संचालित किया जा रहा है। जिम में प्रोटीन पाउडर, एनर्जी ड्रिंक बिना किसी डॉक्टर की सलाह के दिए जा रहे हैं।
गोपाल जी यूथ क्लब जिम बिना एनओसी के चलाई जा रही है। जिम में अश्लील गाने बजाए जाते हैं और जिम में महिलाएं भी आती हैं।
गोपाल जी यूथ क्लब जिम जिसमें सरकार की किसी भी गाइडलाइंस का पालन नहीं हो रहा है और प्रतिबंध दवाओं वा एनर्जी ड्रिंक और प्रोटीन पाउडर का सेवन कराया जा रहा है और प्रतिबंधित मल्टीविटामिन दिए जा रहे हैं। जिम में दर्जन भर से अधिक महिलाएं आती हैं महिलाओं का खास ध्यान रखते हुए महिलाओं की सुविधाओं का भी ध्यान रखना अनिवार्य होता है जो कि महिलाओं का जिम में ध्यान नहीं रखा जा रहा महिलाओं के लिए अलग से टॉयलेट की व्यवस्था नहीं है
और जिम में महिलाओं की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए वहां पर मोबाइल अनिवार्य नहीं होना चाहिए जिम के ओनर द्वारा या मैनेजर द्वारा जिम में रखें होम थियेटर पर बजाए जाने वाले गाने भी अश्लीलता से भरे हुए होते हैं। जिम करने के लिए एक से बढ़कर एक वेट लिफ्टिंग मशीनें व बॉडी बनाने के लिए भारी से भारी मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है जिस वजह से कभी भी किसी को चोट लग जाए तो उस व्यक्ति के लिए फर्स्टटेड की व्यवस्था भी जिम में नहीं है सरकार के किसी भी डिपार्टमेंट से एनओसी नहीं ली गई हैं जबकि नगर पालिका और कोतवाली से एनओसी लेना अनिवार्य होता है और जिम में चलाई जा रही अवैध तरीके से जिम के ही एक कमरे में कैंटीन जहां पर अंडे वा चने जिनका हाइजीन का भी ध्यान नहीं रखा जा रहाऔर फ्रूट सलाद बेचे जाते हैं इस वजह से फूड लाइसेंस भी अनिवार्य होता है जिम मालिक द्वारा फूड लाइसेंस भी नहीं लिया गया ऐसी अनेक अनियमिताओ के साथ जिम चलाई जा रही है जहां पर कभी भी कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है ।
अतः दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर जी को चाहिए कि इस संबंध में जिम पर जल्द से जल्द कार्यवाही कर सरकार की गाइडलाइंस अनुसार जिम के सारे दस्तावेज चेक किए जाए और जिम की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाए।
डॉक्टर के बताया अनुसार
जिम में दिए जाने वाले फूड सप्लीमेंट्री के तौर पर मल्टीविटामिन प्रोटीन पाउडर मशल गेन पाउडर जैसे प्रोडक्ट जिम में बेचे जाते हैं जो इंसानी शरीर को एक समय के बाद घातक बीमारियां जैसे कैंसर लीवर हार्ट की समस्या हाइपटेंशन की समस्या ओर प्रोटीन पाउडर मैं प्रिजर्वेटिव होने की वजह से लोग गुस्सैल भी हो जाते हैं ऐसी अनेक समस्याएं आ सकती हैं।
सिंथोल इंजेक्शन मसल गेन करने में मदद करता है। यह एक अनाबोलिक स्टेरॉयड है जो मांसपेशियों के विकास और ताकत में वृद्धि करने में मदद करता है यह इंजेक्शन डॉक्टर की सलाह पर और डॉक्टर ही इसे लगा सकते हैं क्योंकि यह इंजेक्शन एक्सीडेंट में घायल हुए लोगों के इस्तेमाल के लिए बनाया गया था लेकिन इस इंजेक्शन का दुरुपयोग भी अब लोग कर रहे हैं और इसे अवैध तरीके से जिमों में लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि, सिंथोल इंजेक्शन के कुछ संभावित नुकसान भी हैं:
1. दुष्प्रभाव जैसे कि मुंहासे, बालों का झड़ना, और मूड स्विंग
2. लिवर और गुर्दे पर नकारात्मक प्रभाव
3. निर्भरता और व्यसन
4. अनधिकृत उपयोग से स्वास्थ्य समस्याएं
इसलिए, सिंथोल इंजेक्शन का उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना आवश्यक है। दमोह जिले की कई जिमो में इसका बेजा इस्तेमाल किया जा रहा है जिसके साइड इफेक्ट नौजवानों पर पढ़ रहे हैं प्रशासन को चाहिए कि सभी जिमो की बारीकी से जांच करें अच्छे परिवार स्वास्थ्य के लिए लोग ऐसे रास्ते न चुने जिससे उन्हें आने वाले समय में भारी बीमारियों का सामना करना पड़े। लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले लोगों पर सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space