विधायक के कृपा पात्र सरपंच और ठेकेदार की मिली भगत से बगैर कार्य के निकाले जा रहे है विधायक निधि का पैसे।1
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

विधायक के कृपा पात्र सरपंच और ठेकेदार की मिली भगत से बगैर कार्य के निकाले जा रहे है विधायक निधि का पैसे।
दमोह जिले के पटेरा जनपद में भारी भ्रष्टाचार हो रहा है राजनैतिक संरक्षण प्राप्त होने की चर्चा हर ओर हों रही है। कोई ठेकेदार जनप्रतिनिधि को वाहन देकर मनमानी कर बिना लाइसेंस नियमविरुद्ध विस्फोटक सप्लाई के बिल पंचायत से पास करा सकता है। बिना कार्य किये जनपद इंजीनियर अधिकारी, सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक पैसा निकालकर खा रहे हैं और डकार तक नहीं ले रहे हैं जबकि शिकायत के बावजूद जिला स्तर पर जिम्मेदार अधिकारी मूक दर्शक बने भ्रष्टाचार होता देख रहे हैं।
ऐसा ही भ्रष्टाचार जनपद पंचायत पटेरा की ग्राम पंचायत कुंवरपुर में खुलेआम हो रहा है सरपंच सचिव की मिलीभगत से विधायक निधि से प्रस्तावित कार्य में बिना कार्य किये ही फर्जी तरीके से राशि आहरण कर लेने का मामला सामने आया है, खास बात यह है कि आहरण के बावजूद मौके पर निर्माण सामग्री भी नहीं दिखाई दे रही है। इसके अलावा सरपंच सचिव फर्जी बिल फर्जी एपीओ के माध्यम से राशि निकाल रहे हैं। जानकारों का कहना है कि जनपद पंचायत एसडीओ बिना निरीक्षण करें टीएस कर देती हैं और कार्य स्वीकृत हो जाता है।

ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत कुंवरपुर में ग्रेवल सड़क निर्माण योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं अधोसंरचना योजना में 15 लाख की सडक का कार्य 2/10/2024 स्वीकृत हुआ था जिसकी राशि 210000 रुपए निकाल ली गई जबकि मौका स्थल पर कोई कार्य नहीं हुआ है। आज दिनांक तक नाली निर्माण कार्य जगदीश शुक्ला के घर से श्याम के मकान तक बननी थी जो कि नहीं बनी यह मामला जब मीडिया की सुर्खियां बना तब प्रशासन की नींद टूटी और कल आयुषी नामदेव s,d,o जनपद पंचायत

पटेरा जांच करने ग्राम कुंवरपुर पहुंची जहां पर उन्होंने पाया कि बगैर कार्य किये ही विधायक निधि निकाल ली गई है जाँच टीम की मौजूदगी में ठेकेदार भरत पटेल पत्रकार बन कर वीडियो ग्राफी करते नजर आए पटेरा जनपद पंचायत में जन चर्चाओं में बने ठेकेदार के संबंध में लोग़ चर्चा करते नजर आते हैं कि विधायक के कृपा प्राप्त लोग विधायक निधि का दुरुपयोग कर रहे हैं ऐसे में

विधायक को भी चाहिए कि अपने लोगों पर अंकुश लगाए और जनता की गाड़ी कमाई यूं ही अपने कृपा पात्र लोगों को रेवड़ी की तरह ना बांटे विधायक को चाहिए कि अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी ग्रामों के साथ एक सा व्यवहार करें और सभी को अपनी विधायक निधि से जनहित के कार्य कराए जिससे हटा विधानसभा के सभी ग्रामों में जनहित के कार्य हो सके और किसी को यह कहने का मौका ना मिले की विधायक के कृपा पात्र सरपंच ठेकेदार को काम मिलता है।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



