दमोह जिला अस्पताल में चार दिन में मिल रही है जांच रिपोर्ट । बगैर जांच के जिला अस्पताल के डॉक्टर कर रहे मरीजों का इलाज बगैर जांच रिपोर्ट के इलाज होने पर ????????
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
दमोह जिला अस्पताल में चार दिन में मिल रही है जांच रिपोर्ट । बगैर जांच के जिला अस्पताल के डॉक्टर कर रहे मरीजों का इलाज बगैर जांच रिपोर्ट के इलाज होने पर ????????
दमोह जिला अस्पताल में जहां आए दिन अव्यवस्थाओं और मरीजो से बदतमीजी और दुर्व्यवहार और इलाज में लापरवाही जैसी अनेक घटनाएं सामने आती रहती है जो मीडिया की सुर्खियां भी बन जाती है लेकिन लाख मीडिया पर खबरें चलने के बाद भी जिला अस्पताल प्रबंधन को कोई फर्क नहीं पड़ता वह अपने मनमाने रवैए और लापरवाही पूर्ण व्यवहार और इलाज में लापरवाही के पुराने ढर्रे पर दिखाई देता नजर आ रहा है मरीज भी करें तो भला क्या करें क्योंकि जिले का एक मात्र अस्पताल हैं जो ढेरों इलाज में होने वाली लापरवाहियों पर कोई ध्यान नहीं देता जिला प्रशासन भी
अस्पताल की अनियमितताओं की खबरों पर सख़्ती नहीं कर पाता क्योंकि यहां के डॉक्टर गिरोह बंदी कर प्रशासन को अपनी ओर झुका लेते हैं प्रशासन भी डॉक्टरों की कमी के कारण उनके दबाव में आ जाता है जबकि पिछले दिनों जिला अस्पताल की लापरवाही से चार महिलाओं की जान तक जा चुकी है इसके बावजूद भी अभी तक जिला प्रशासन ने जिम्मेदार व्यक्तियों पर कोई कार्यवाही नहीं की मीडिया कर्मियों के बीच सिर्फ एक चर्चा चल रही है कि पिछले दिनों हुई मौतों मैं एक्सपायर दवाएं मरीजों को दिए जाने की वजह से वह चार मौतें हुई थी जिस पर अभी तक किसी की
जिम्मेदारी तय नहीं हुई । ताजा मामला बीते दिन 17 अक्टूबर को इमरजेंसी में दिखाया मरीज को जिसकी विभिन्न प्रकार की पैथोलॉजी जांच के लिए लिखा था जिसकी जांच रिपोर्ट 17 तारीख सुबह ब्लड सैंपल देने के बावजूद भी तीन दिन बाद 19 अक्टूबर को जांच रिपोर्ट चढ़ाई गई जो मरीज के लिए 20 अक्टूबर को मिल सकी और वह भी जांचें पूरी नहीं मिली यानी की चार दिन बाद अब कोई भला जिला अस्पताल के पैथोलॉजी विभाग से पूछे कि मरीज इलाज के अभाव में चार दिन तक रह सकता है क्या लोगों में तो यह भी चर्चा है कि जिला अस्पताल की पैथोलॉजी वालों की
प्राइवेट पैथोलॉजी वालों से सेटिंग है यही वजह है कि वह जानबूझकर मरीजों की जांच रिपोर्ट मैं देरी करते हैं ताकि मरीज बाहर की पैथोलॉजी से महंगी जांच कराए जिससे जिला अस्पताल में खुली पैथोलॉजी वाले को भी कमीशन मिल सके। समाचार के माध्यम से जिला कलेक्टर को इस संबंध में अवगत कराते हैं और आशा करते हैं कि जिला अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं पर जल्द से जल्द ध्यान दें और गांव देहातों से आने वाली गरीब जनता को होने वाली असुविधा से बचाने की कृपा करें
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space